22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ किलो सोना 27 किलो चांदी, शिक्षा पदाधिकारी के घर मिला बेतिया महाराज जैसा जेवरातों का खजाना

Vigilance Raid: बेतिया शहर में जेवरातों को लेकर बेतिया महाराज के खजाने की चर्चा चल रही थी. इसी बीच गुरुवार को विजिलेंस की रेड में जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर से जेवरातों का खजाना मिला है.

Vigilance Raid: बेतिया शहर में जेवरातों को लेकर बेतिया महाराज के खजाने की चर्चा चल रही थी. लेकिन अब बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर मिले बेसकीमती जेवरातों की तुलना अब बेतिया महाराज के खजाने से की जाने लगी है. गुरुवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसबीयू) ने पश्चिम चंपारण (बेतिया) के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) रजनीकांत प्रवीण के बेतिया, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर के पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.

इस छापेमारी में डीइओ के ठिकानों से करोड़ों रुपये नकद के अतिरिक्त करीब तीन करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का पता लगा है. साथ ही इस छापेमारी में 2 करोड़ कैश, 27 किलो चांदी, 1 किलो 300 ग्राम सोने के जेवर और प्रॉपर्टी के पेपर मिले हैं. डीइओ के बेतिया स्थित आवास से 64 लाख नगद मिले हैं.

देर शाम तक जारी रही नोटों की गिनती

वहीं, दरभंगा स्थित उनकी पत्नी के आवास पर बोरों में बंद मिले नोटों की गिनती देर शाम तक जारी रही. एसबीयू ने बताया कि एक करोड़ रुपये से अधिक के नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, नोट गिनने के लिए दो मशीनों के साथ ही स्थानीय बैंक शाखाओं के कर्मियों की भी सेवा ली जा रही है. छापेमारी की कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग ने डीइओ को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय पूर्णिया निर्धारित कर दिया है. नालंदा जिले के मूल निवासी रजनी कांत प्रवीण ने 2005 में शिक्षा विभाग में योगदान दिया था.

Also Read: कस्टम विभाग का फर्जी जॉइनिंग लेटर दिलाने वाला दारोगा पर FIR, नौकरी के नाम पर डिलीवरी बॉय से लिया था 8 लाख

जमीन के कई दस्तावेज भी मिले

एसवीयू के मुताबिक डीइओ के बेतिया आवास से 60 लाख नकद के साथ ही 40 लाख रुपये के भूखंड के कागजात मिले हैं. वहीं, दरभंगा में उनकी पत्नी सुषमा कुमारी के आवास पर मिली नकदी में से एक करोड़ रुपये के नोटी की गिनती पूरी हो गयी है. गिनती देर रात तक चलने की उम्मीद है. यहां पर भी लगभग 50 लाख रुपये के भूखंड के कागजात मिले हैं.

देर शाम तक एसवीयू की जांच में सुषमा कुमारी के नाम पर पटना के सादिकपुर में आवासीय जमीन, हनुमान नगर में आवासीय फ्लैट, दरभंगा में 48 डिसमिल कृषि योग्य भूमि व नौ डिसमिल आवासीय भूमि, पटना के शेखपुरा में छह डिसमिल में मकान का पता चला है. मधुबनी के नरपति नगर में 15.26 डिसमिल व्यवसायिक भूमि और मुजफ्फरपुर के मुसहरी ब्लॉक मथुरापुर मुहल्ला में 1 कट्टा 9 धुर जमीन का पता चला है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें