पटना जिले में पटना नगर निगम सहित पांच नगर निकायों में होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट पड़ेंगे. इसके लिए जिले में पांच नगर निकायों में 83 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव संपन्न कराने के लिए डिस्पैच सेंटरों से गश्ती दल सह मजिस्ट्रेट ने इवीएम ग्रहण किया. पटना में पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 58 के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में बने डिस्पैच सेंटर से इवीएम लिया. अन्य नगर निकायों के लिए वहां बने डिस्पैच सेंटरों से इवीएम लिया गया.
जिले में पटना नगर निगम वार्ड संख्या 58, नगर परिषद फुलवारीशरीफ वार्ड संख्या 28, नगर परिषद मसौढ़ी वार्ड संख्या 23, नगर परिषद बाढ़ वार्ड संख्या 22 में पार्षद पद के लिए उप चुनाव होना है. जबकि नगर परिषद मनेर में पार्षद, उप मुख्य पार्षद व पार्षद पद के लिए आम निर्वाचन होना है.वोटरों को गुप्त मतदान करने के लिए मनेर में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व पार्षद के लिए अलग-अलग वोटिंग कंपार्टमेंट रहेगा.
तीनों पद के लिए इवीएम अलग-अलग वोटिंग कंपार्टमेंट में रखा जायेगा. वोटिंग के लिए पटना नगर निगम वार्ड संख्या 58 में 30, नगर परिषद मनेर में 45, नगर परिषद फुलवारीशरीफ में चार, नगर परिषद मसौढ़ी व बाढ़ में दो-दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव के लिए 1200 कर्मियों के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं.
पटना जिले में नगर निकाय चुनाव में वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद पद के लिए 151 उम्मीदवार मैदान में है. पटना नगर निगम वार्ड संख्या 58 में तीन, नगर परिषद फुलवारीशरीफ में वार्ड पार्षद पद के लिए छह, नगर परिषद मसौढ़ी में वार्ड पार्षद के लिए नौ व नगर परिषद बाढ़ में वार्ड पार्षद के लिए छह उम्मीदवार मैदान में है. नगर परिषद मनेर में वार्ड पार्षद पद के लिए 101 उम्मीदवार, मुख्य पार्षद के लिए 11 व उप मुख्य पार्षद के लिए 15 उम्मीदवार खड़े हैं.