PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय मॉरीशस दौरे पर भारतीय समुदाय से मिले और बिहार तथा बिहारियों की विशेषताओं की जमकर चर्चा की. उन्होंने भोजपुरी में संवाद करते हुए कहा, “नमस्ते… आप लोग ठीक हव ना? आज हमके मॉरीशस के धरती पर आप लोगन के बीच आके बहुत खुशी होत बा.” इस आत्मीय संबोधन ने मॉरीशस में मौजूद प्रवासी भारतीयों का दिल जीत लिया.
उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि ‘पूर्वांचल के सांसद होए के नाते हम जननी कि बिहार के सामर्थ्य केतना ज्यादा बा. एक समय रहे जब बिहार दुनिया के समृद्धि के केंद्र रहल. अब हम मिल के बिहार के गौरव फिर से वापस लाए के काम करल हई जा. दुनिया के अनेक हिस्से जब पढ़ाई लिखाई से कोसों दूर थे तब नालंदा जैसा विद्या का तीर्थ ग्लोबल इंस्टिट्यूट बिहार में था.
बिहार के गौरव की बात, लोकगीत से बढ़ाया जोश
पीएम मोदी ने बिहार की ऐतिहासिक समृद्धि को याद दिलाते हुए कहा कि एक समय था जब बिहार दुनिया के समृद्धि के केंद्र में था, और अब इसे फिर से उस गौरवशाली स्थिति में लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने लोकगीत गाकर भी वहां मौजूद लोगों को भावुक कर दिया.
“राम के हाथे ढोलक सोहे, लक्ष्मण हाथ मंजीरा,
भरत के हाथ कनक पिचकारी, शत्रुघ्न हाथ अबीरा… जोगीरा!”
बिहार का मखाना जल्द होगा ग्लोबल स्नैक
मोदी ने बिहार के प्रसिद्ध मखाने की भी तारीफ की और कहा कि जल्द ही यह दुनिया भर के स्नैक्स मेन्यू का हिस्सा बनेगा. उन्होंने कहा, “मखाना मुझे भी बहुत पसंद है, और यह वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय होने वाला है.”
मॉरीशस को बताया ‘मिनी इंडिया’
पीएम मोदी ने मॉरीशस को “भारत का परिवार” बताते हुए कहा कि यह केवल एक साझेदार देश नहीं, बल्कि भारत और ग्लोबल साउथ के बीच एक पुल की तरह है. उन्होंने इसे ‘मिनी इंडिया’ कहकर संबोधित किया और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और उनकी कैबिनेट के साथ गहरे रिश्तों पर जोर दिया.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
गीत-संगीत से हुआ स्वागत, पीएम ने साझा की खुशी
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में भोजपुरी गीत-संगीत का आयोजन किया गया, जिससे वे बेहद प्रभावित हुए. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, “मॉरीशस में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं. उनकी भारतीय विरासत और संस्कृति से गहरी जुड़ाव वाकई प्रेरणादायक है.” इस दौरे में पीएम मोदी ने मॉरीशस और भारत के बीच सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया, जिससे यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है.