Bihar Corona Update: पटना में कोरोना संक्रमण नये-नये इलाकों में फैलता जा रहा है. मंगलवार को इंद्रपुरी, सचिवालय कॉलोनी, पटना सिटी, गोला रोड, दीघा जैसे नये इलाकों से 58 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से एक 12 वर्षीय किशोर भी है. इसके अलावा दानापुर व दनियावां में लगातार चौथे दिन संक्रमित मिला है. पंडारक में भी एक स्वास्थ्य कर्मचारी की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. गोला रोड में एक साथ तीन नये संक्रमित मिले. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 262 हो पहुंच गयी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे के अंदर आठ मरीज कोविड से ठीक हुए हैं.
एनएमसीएच में मंगलवार को कोविड संक्रमित दो मरीजों को भर्ती किया गया है. अधीक्षक डॉ राजीव रंजन व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को एमसीएच भवन में बने कोविड वार्ड में दो मरीज भर्ती किये गये हैं. इसमें मंगल तालाब के 22 वर्ष की महिला और अगमकुआं के 72 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं. कोविड वार्ड में तीन भर्ती मरीजों का इलाज हो रहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में दवा, उपकरण उपलब्ध कराने वाली संस्था बीएमएसआइसीएल और उसके बाद सिविल सर्जनों और मेडिकल कालेजों के प्राचार्य व अधीक्षक के साथ बैठक कर इलाज की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये. बीएमएसआइसीएल को पर्याप्त मात्रा में दवाएं, जांच किट और अन्य आवश्यक सामान खरीदने को कहा गया है. वहीं अस्पतालों में आक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की जांच करने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक जिले में रोजाना करीब 4200 संदिग्ध लोगों की कोविड जांच की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों, नर्सों, कर्मियों के अलावा मरीजों और उनके परिजनों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. मंगलवार को आइएएस प्रशिक्षण संस्थान मंसूरी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य और अधीक्षकों के अलावा सभी जिलों के सिविल सर्जनों से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने अस्पतालों में डॉक्टरों की टीम, दवा, बेड, ऑक्सीजन के अलावा आइसीयू की व्यवस्था की जानकारी ली. अधिकारियों ने उन्हें कोरोना की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
Also Read: पटना में पानी के लिए मचा हाहाकार, चार जगहों पर जली बोरिंग, 60 हजार से अधिक आबादी प्रभावित
इधर, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 135 नये संक्रमित पाये गये हैं. इनमें पटना जिले में सर्वाधिक नये संक्रमित मिले हैं. अन्य जिलों में पूर्णिया में 13, गया में 10, मुजफ्फरपुर में नौ, भागलपुर में आठ, सहरसा में छह, दरभंगा में चार, बेगूसराय व पूर्वी चंपारण में तीन-तीन, मधेपुरा में दो, गोपालगंज, कैमूर, खगड़िया, मधुबनी, नालंदा, नवादा, रोहतास, सारण, शिवहर और पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक नये संक्रमित पाये गये. इस दौरान कुल 53892 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 608 हो गयी है.