18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गर्मी का सितम शुरू, कई जिलों में तापमान पहुंचा 40 डिग्री के ऊपर, अभी और बढ़ेगा पारा

Bihar weather Forecast: बिहार के दक्षिण पूर्व हिस्से के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में भी 15 अप्रैल से लू चलने की आशंका है. इसी तरह उत्तर-पूर्व बिहार के कई जिलों यानी सुपौल, अररिया, किशनगंज में भी लू चलने की आशंका है.

Bihar weather Forecast: बिहार के सभी हिस्सों में भीषण गर्मी का सिलसिला शुरू हो चुका है. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच चुका है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक,15 अप्रैल से बांका, जमुई सहित दक्षिण बिहार के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की भी आशंका है. शायद ही कोई ऐसा जिला है, जहां तापमान 35 डिग्री से नीचे जायेगा .पटना, गया, रोहतास, शेखपुरा जैसे जिलों में 40 डिग्री या उससे ऊपर पारा पहुंच चुका है.

अगले कुछ दिनों से लू चलने की आशंका

मौसम विभाग ने राज्य के सभी छह हिस्सों के 38 जिलों में मौसम शुष्क रहने की आशंका जताई है .यानी बिहार में अब हल्के बादल छाए रहने की भी संभावना नहीं है. बिहार के दक्षिण पूर्व हिस्से के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में भी 15 अप्रैल से लू चलने की आशंका है. इसी तरह उत्तर-पूर्व बिहार के कई जिलों यानी सुपौल, अररिया, किशनगंज में भी लू चलने की आशंका है. दक्षिण-मध्य, दक्षिण पूर्वी भाग में भी 15 अप्रैल से लोग लू की तपिश महसूस करेंगे.

अगले पांच दिन में 44 तक पहुंचेगा प्रदेश में कई जगहों का पारा

गुरुवार को गर्म पछुआ के थपेड़ों ने बिहार के लोगों को लू का अहसास करा दिया. अगले पांच दिन में प्रदेश में कुछ जगहों पर पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक छू सकता है. इससे प्रदेश में जबरदस्त लू की स्थिति बनेगी. इधर, गुुरुवार को जिलों में पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. पूरे प्रदेश में उच्चतम तापमान एक से चार डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया है. दक्षिण बिहार में उच्चतम तापमान विशेष रूप से औसतन तीन से चार डिग्री अधिक रहा.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में पलटने वाला है मौसम, IMD ने जारी की गंभीर चेतावनी, जानें कितना बढ़ेगा और तापमान
सर्वाधिक तपिश दक्षिणी बिहार में महसूस की गयी

पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. यह प्रदेश में सर्वाधिक रहा. पछुआ हवा की रफ्तार 20-30 डिग्री किलोमीटर प्रति घंटे की रही. प्रदेश के तापमान में लगातार इजाफा होने के का पूर्वानुमान है. प्रदेश में गर्म पछुआ हवा सभी जगह चली, लेकिन सर्वाधिक तपिश दक्षिणी बिहार में महसूस की गयी. गया में उच्चतम तापमान 41.3, डेहरी में 41.2, शेखपुरा में 41.4, जमुई में 40.8, औरंगाबाद में 40.7, खगड़िया में 40.6, बांका में 41.2, नवादा में 40.6 और जीरादेई में 40.60 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें