11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मौसम का बदला मिजाज, भारी बारिश को लेकर अलर्ट, जानें विभाग का पूर्वानुमान

‍Bihar News: बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि अगस्त के महीने में बारिश सामान्य रहेगी. फिलहाल, राज्य में कम बारिश हुई है.

‍Bihar News: बिहार में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्यभर में बारिश के आसार है. फिलहाल, 6.3 एमएम पानी गिरा है. बता दें कि राजधानी पटना व आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव जारी है. सोमवार को जिले के अधिकतर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. सोमवार को भी आसमान में बादल छाए हुए है. मौसम विज्ञान के अनुसार रात साढ़े आठ बजे तक 6.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगे भी बारिश होने के आसार हैं. पूरे दिन बादल छाये रहने और अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना व्यक्त की गयी है. सोमवार को शहर के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी और अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

पूर्णिया, वैशाली और कटिहार में भारी बारिश दर्ज

राज्य में दो दिनों से अच्छी बारिश हुई है. इसके बाद निचले इलाके में सड़कों पर पानी जम गया है. इस कारण लोगों को परेशानी भी हो रही है. अभी तक कुल बारिश सामान्य से 43 फीसदी कम है, लेकिन, जिस तरह से बिहार में बारिश हो रही है, उम्मीद है कि अगस्त में बारिश सामान्य के काफी करीब पहुंच सकती है. रविवार की सुबह से लेकर सोमवार की सुबह तक मुजफ्फरपुर, बक्सर, पूर्णिया, वैशाली, कटिहार और रोहतास में कुछ जगहों पर भारी से लेकर भारी बारिश तक दर्ज हुई है.

Also Read: भागलपुर में रात के अंधेरे में सजती है बालू की अवैध मंडी, पुलिस मुख्यालय ने SSP को भेज दी धंधेबाजों की लिस्ट..
अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

राज्य में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. पटना व आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव दर्ज किया गया है. सोमवार को जिले के अधिकतर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. मंगलवार को भी मौसम खुशनुमा है और आसमान में बादल है. मौसम विज्ञान के अनुसार रात साढ़े आठ बजे तक 6.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई. आगे भी आसमान में बादल छाये रहने की और तापमान में गिरावट की संभावना है.

Also Read: बिहार: कोचिंग संस्थान की सूची तैयार, स्कूल के समय में खुले रखने पर होगा औचक निरीक्षण, जानें कारण
बारिश के कारण आवाजाही में परेशानी

कई इलाकों में बारिश के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. राजधानी के अशोक राजपथ में सड़क खोदने से किचकिच हो चुका है. लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से न्यू बाइपास के दक्षिण इलाके के मुहल्ले में सड़कों पर जलजमाव की स्थिति रही. बाकरगंज, खेतान मार्केट, पाटलिपुत्र कॉलोनी में पोस्ट ऑफिस रोड सहित आसपास की सड़कों पर पानी जमा रहा. अशोक राजपथ में डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण कार्य से काम वाले हिस्से में किचकिच की स्थिति रही.

Also Read: बिहार: युवक को पहले किसी ने फोन कर घर से बुलाया, फिर केरोसिन छिड़क कर जलाया जिंदा, परिजनों में मचा कोहराम

राज्य में लोगों को ऊमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. खरीफ की फसल के लिए अनुकूल मौसम बन जाने से किसानों ने राहत की सांस ली है. लगातार हो रही बारिश से सूखे की आशंका भी कमजोर हो रही है. इस बीच बिहार के दक्षिण बिहार में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र अब बंगाल की खाड़ी तक जा छा चुका है. मानसून की द्रोणी रेखा भागलपुर से गुजर रही है. इन सब मौसमी दशाओं के प्रभाव से बिहार में अगले 24 घंटे अच्छी बारिश होने की संभावना है.

नौ अगस्त तक इसी तरह बारिश होते की संभावना

राज्य में विशेष रूप से पश्चिमोत्तर, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व,दक्षिण-मध्य,दक्षिण-पूर्व के कई जिलों में भारी और अति भारी बारिश दर्ज होने के आसार हैं. आइएमडी पटना के मुताबिक मंगलवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, कटिहार और पूर्णिया में भारी बारिश दर्ज का पूर्वानुमान है. इसके अलावा पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा,भागलपुर, मधेपुरा,सहरसा, वैशाली,बांका आदि जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. शेष जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. नौ अगस्त तक इसी तरह बारिश होते रहने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बारिश का दौर कमोबेश इसी तरह रहा तो सूखे की आशंका काफी हद तक कमजोर हो जायेगी.

भागलपुर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था

भागलपुर शहर में दिनभर रुक-रुक हुई बारिश के कारण नगर निगम की सफाई व्यवस्था बिगड़ गयी है. इससे अधिकतर कचरा प्वाइंट पर कूड़े-कचरे का ढेर लग गया. इससे राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया तो मोहल्ले के लोगों को सड़ांध की परेशानी झेलनी पड़ रही है.भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी चल रही है, लेकिन मूलभूत सुविधा साफ-सफाई लोगों को नहीं मिल पा रही है. एक ओर जहां सड़क तोड़कर गड्ढा कर दिया गया है, दूसरी ओर खराब सफाई व्यवस्था के कारण कूड़े का ढेर लग गया है. बारिश होने से कूड़े-कचरे बजबजाने लगे हैं. शहर के विभिन्न स्थानों मिरजानहाट शीतला स्थान चौक से गुड़हट्टा चौक हो या शीतला स्थान चौक से भोलानाथ पुल नाला व सड़क बराबर होने से सड़क पर कीचड़ जमने की समस्या बढ़ गयी. लोगों को इसी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा. सीसी मुखर्जी लेन, रेडक्रॉस रोड, घंटाघर चौक से खलीफाबाग मार्ग में मुख्य मार्ग पर कचरे का ढेर लगा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें