डीएमसीएच परिसर में जलजमाव हुआ है. मरीजों और परिजनों को इस कारण परेशानी हो रही है. लोग काफी समस्या का सामना कर रहे हैं.
दरभंगा जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने आम लोगों के जनजीवन को पूरी तरीके से प्रभावित कर दिया है. शहर के कई स्कूलों ने शनिवार को छुट्टी कर दी गई है. जबकि, जिले के सरकारी स्कूल खुले हुए है. इस कारण बच्चों को स्कूल जाने आने में परेशानी हो रही है.
बता दें कि इस तरह लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे डीएमडीएच में जलजमाव की स्थिति उतपन्न गई है. यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय ने बताया कि हमारे मुहल्ले गांधीनगर में तो सड़क और नाले में फर्क ही मिट गया है. कई लोगों के घरों में बारिश का पानी दो फिट से ज्यादा घुस गया है. जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. महिलाओं को खाना बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ड्यूटी करने जा रही प्रियंका कुमारी ने जानकारी दी कि शुक्रवार से ही बारिश लगातार हो रही है, जिससे रोजमर्रा के कामों को निपटाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हमारे इलाके लक्ष्मीसागर में घुटना से ऊपर बारिश का पानी लग गया है. लेकिन, क्या कर सकते है, नौकरी करने तो जाना ही पड़ेगा.
इस मामले में दरभंगा नगर निगम के पूर्व महापौर ने कहा कि शहर में नगर निगम प्रति वर्ष मुख्य नाला की सफाई पर लाखों रुपये खर्च करती है. लेकिन, प्रतिवर्ष परिणाम शून्य ही रहता है.
बताया जाता है कि हालत तो यह है डीएमसीएच से सटा हुआ मुख्य नाला है, उसका पानी भी नहीं निकल पाता है.
बताया गया कि नाला सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च के बावजूद शहर के मुख्य सड़कों सहित नगर निगम 48 वार्ड में जलजमाव की समस्या बनी ही रहती है.
बारिश के कारण अस्पताल परिसर में पानी घुस चुका है. इस कारण मरीज से लेकर उनके परिजन तक परेशान है.
अस्पताल के अलावा सड़कों पर पानी जमा है. आने- जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
जलजमाव के बाद डीएमसीएच परिसर में पानी जमा है. इस कारण सभी लोगों को यहां परेशानी हो रही है.
दरभंगा से सूरज कुमार की रिपोर्ट