20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मानसून पर लगा ब्रेक, 26 जिलों में 59 प्रतिशत बारिश की कमी, जानें किसानों को कैसे मिलेगा सरकार से लाभ

‍Bihar News: बिहार में मानसून पर ब्रेक लग गया है. लोग वर्षा का इंतजार कर रहे है. लेकिन, झमाझम बारिश नहीं हो रही है. उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है. राज्य में 26 जिलों में 59 प्रतिशत तक बारिश की कमी है. वहीं, जुन और जुलाई में 41 प्रतिशत तक कम वर्षा हुई है.

‍Bihar News: बिहार में मानसून पर ब्रेक लग गया है. लोग वर्षा का इंतजार कर रहे है. लेकिन, झमाझम बारिश हो नहीं रही है. उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो गए है. इस साल जुलाई के महीने तक सामान्य से कम बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है. लेकिन, कई जगह पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, इस बार बारिश सामान्य से कम है. मौसम विभाग के अनुसार 23 जुलाई पटना का न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान 29 डिग्री सेल्सियस, 24, 25 और 26 जुलाई को पटना का न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान 29 डिग्री सेल्सियस है.

24 जुलाई के बाद होगी बारिश

रविवार को राजधानी पटना में कड़ी धूप के बावजूद आसमान में बादल छाए हुए है. यहां उमस भरी गर्मी लोगों लोगों को सता रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन दिनों के बाद वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना जताई है. बिहार के कई इलाकों में ठनका के साथ मेघ गर्जन का अलर्ट है. इसके साथ ही 24 जुलाई के बाद ही बारिश होगी. वहीं, फिलहाल कुछ इलाकों में ही हत्की बूंदा बांदी के आसार है. मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में ठनका को लेकर चेतावनी दी है. साथ ही कुछ जगहों पर बूंदा बांदी की संभावना है.

Also Read: बिहार: अधेड़ गायक को लड़की के साथ कमरे में पकड़ा तो दोनों को किया निर्वस्त्र, फिर पिटाई के बाद वीडियो वायरल
सुखाड़ से किसानों पर आफत आने की आशंका

बिहार में सावन के महीने में लोगों को गर्मी सता रही है. वहीं, कुछ दिनों पहले ठनके ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कई लोगों की ठनका गिरने से मौत की खबर सामने आई थी. इसके बाद इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का एलान किया. साथ ही लोगों से ठनका को लेकर सावधानी बरतने की अपील की. वहीं, मौसम विभाग ने किसानों से ठनका के अलर्ट के दौरान खेत में नहीं जाने की अपील की. इस दौरान खेत में काम करने से बचना चाहिए. इस बार बारिश कम हुई है. कई इलाकों में हल्की बारिश की विभाग ने संभावना जताई है. लेकिन, कहीं भी भारी बारिश के फिलहाल आसार नहीं है.

Also Read: बिहार: विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवकों से 50 लाख की ठगी, फर्जी वीजा देकर भेजा एयरपोर्ट, जानें पूरा मामला

बिहार में बाढ़ की दहशत भी है. वहीं, अब कई लोग हैरान है कि सूखे की संभावना कैसे है. लेकिन, बाढ़ के डर के बीच किसानों को सूखे की चिंता सताते लगी है. क्योंकि, कई इलाकों में कम बारिश हुई है. सुखाड़ से किसानों पर आफत आने की आशंका जताई जा रही है. इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी समीक्षा की और साथ ही सूखे की स्थिति का जायजा लिया. मालूम हो कि सूबे के किसी भी जिले में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश नहीं हुई है. यही कारण है कि सूखे के आसार जताए जा रहे है. इस महीने भी अधिक बारिश की उम्मीद नहीं जताई गई है.

Also Read: बिहार: स्कार्पियो ने टेंपो में मारी टक्कर, एंबुलेंस हड़ताल के कारण चार मरीजों की अटकी सांसे, एक की मौत
नौ जिलो में दस फीसदी से कम रोपनी

राज्य में ताजा आकड़ों के अनुसार कोई जिला ऐसा नहीं है जहां सामान्य से अधिक बारिश हुई हो. हालांकि, नेपाल और उत्तर भारत में हुई बारिश के कारण नदियां जरूर उफान पर है. कई नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है. राज्य में थोड़ी बहुत बारिश हुई है. इसका फायदा किसानों को नहीं पहुंचा है. जानकारी के अनुसार नौ जिलो में दस फीसदी भी रोपनी नहीं हो पाई है. क्योंकि, जून और जुलाई के महीने में कम बारिश हुई है. राज्य में 26 जिलों में 59 प्रतिशत तक बारिश की कमी है. वहीं, जुन और जुलाई में 41 प्रतिशत तक कम वर्षा हुई है.

किसान अनुदान के लिए करें आवेदन

इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों को डीजल अनुदान देने का फैसला लिया है. कृषि कार्य के लिए डीजल अनुदान के साथ ही 12 घंटे कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. जल संधाधन विभाग को मुख्यमंत्री ने नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया है. वहीं, अनुदान का लाभ पाने के लिए किसान कृषि विभाग की आधिकारीक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर आवेदन कर सकते है. शनिवार से आवेदन की शुरूआत हो चुकी है. लिंक पर क्लिक करने के बाद आसानी से आवेदन किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें