बिहार में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मंगलवार की सुबह से वातावरण में नमी के चलते लोगों को अधिक गर्मी महसूस हुई. बादलों के बीच से निकली धूप ने लोगों को खूब परेशान किया. सुबह से ही लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. तीखी धूप में 10 मिनट के भीतर ही बदन झुलसने लगा. गर्मी का असर बाजार पर भी दिख रहा है. दोपहर में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. ऐसे में लोग छांव की तलाश करते देखे जा रहे हैं. वातावरण में नमी व धूप की जुगलबंदी के चलते ऊमस ने बेचैन कर दिया.
बिहार में मंगलवार को सबसे अधिक गर्म औरंगाबाद में रहा. लोग पसीने में सराबोर रहे. वहीं मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि अगले चार दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. लेकिन, लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इसकी वजह है बादल छाये रहेंगे, लेकिन वर्षा के आसार नहीं हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि वातावरण में नमी व धूप की जुगलबंदी के चलते ऊमस अधिक रही. इससे लोगों ने अधिक गर्मी महसूस की. मंगलवार की सुबह से बढ़े न्यूनतम तापमान ने इसकी पुष्टि भी कर दी. मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं दिन का तापमान 38.2 से 39.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जबकि आर्द्रता 19 से 52 फीसदी रही है. इस कारण रात में भी बेचैनी कम नहीं हो पा रही.
Also Read: गोपालगंज में पोल से बांधकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, कई फरार
धूप के कारण बुधवार को लोग फिर से प्रचंड गर्मी महसूस करेंगे. पारा 40 डिग्री को पार कर जायेगा. रात का पारा भी 28 से नीचे नहीं आने वाला है. मौसम विभाग ने संभावना जतायी है, अभी अगले कुछ दिन तक स्थित इसी तरह रहेगी. नमी व धूप का मेल लोगों को परेशान करेगा. लोकल हीटिंग हुई, तो बूंदा-बांदी व तेज हवा भी चल सकती हैं.