16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google को हैक करके मीडिया में छाये ऋतुराज को करोड़ों की नौकरी वाले ऑफर की क्या है सच्चाई ?

Google ने करोड़ों का पैकेज ऑफर किया है. सिर्फ दो घंटे में ऋतुराज का पासपोर्ट तैयार हो गया और अब वह अमेरिका जाकर गूगल में जॉब शुरू कर देगा.

Rituraj Chaudhary Google: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) को 51 मिनट तक हैक करने वाले ऋतुराज चौधरी (Rituraj Chaudhary) को विश्व की सबसे प्रतिष्ठित सर्च इंजन कंपनी ने करोड़ों का पैकेज ऑफर किया है. सिर्फ दो घंटे में ऋतुराज का पासपोर्ट तैयार हो गया और अब वह अमेरिका जाकर गूगल में जॉब शुरू कर देगा. दो दिन से बिहार के रहने वाले ऋतुराज चौधरी से जुड़ी खबरें चल रही हैं.

51 सेकेंड तक हैक रही गूगल

सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक में बिहार के बेगूसराय जिला के ऋतुराज चौधरी की चर्चा है. बताया जा रहा है कि ऋतुराज ने दो दिन पहले रात के 1:05:09 बजे गूगल को हैक कर लिया. पूरे 51 सेकेंड तक गूगल की सर्विस ठप हो गयी थी. हालांकि, बाद में ऋतुराज ने गूगल को फिर से फ्री कर दिया और उसकी सेवाएं पहले की तरह दुरुस्त हो गयीं.

सोशल मीडिया पर छाया बेगूसराय का ऋतुराज चौधरी

ऋतुराज ने गूगल को बाकायदा ई-मेल करके बताया कि साइट को हैक कर पाने की वजह क्या थी? दरअसल, ऋतुराज को एक बग मिल गया था, जिसकी वजह से गूगल की सर्विसेज को 51 सेकेंड तक के लिए उसने ठप कर दिया था. इसके बाद अलग-अलग तरह की खबरें सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक में चलने लगीं.

Also Read: Google, Facebook और Twitter को मोदी सरकार की फटकार, कहा- फेक न्यूज के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
सोशल मीडिया में तरह-तरह के दावे

कहा गया कि बिहार के इस लाल को गूगल ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. गूगल के अधिकारियों ने भारत सरकार से बात की और महज 2 घंटे में उसका पासपोर्ट तैयार हो गया. यहां तक दावा किया गया है कि पासपोर्ट ऋतुराज के घर पहुंच गया. हालांकि, ऋतुराज का कहना है कि गूगल ने उसे नौकरी ऑफर नहीं की है. गूगल में रिसर्च करने का अवसर देने की बात जरूर कही है.

ऋतुराज ने क्या किया?

बेगूसराय के पास स्थित छोटे से गांव मुंगेरगंज का निवासी ऋतुराज बीटेक सेकेंड ईयर का छात्र है. वह मणिपुर स्थित आईआईआईटी से पढ़ाई कर रहा है. उसने सर्च इंजन गूगल में खामी (बग) ढूंढ़ निकाली.खामी निकालने के बाद गूगल को ई-मेल करके पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद गूगल की टीम अलर्ट हुई. अब ऋतुराज को अमेरिका आकर गूगल के दफ्तर में रिसर्च करने का ऑफर मिला है.

पिता को उम्मीद- साइबर क्राइम खत्म करेगा ऋतुराज

सोशल मीडिया पर ऋतुराज की तारीफ के पुल बांधे जा रहे हैं. लोग इस सूचना को सोशल साइट्स पर साझा कर रहे हैं. फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप तक ऋतुराज के चर्चे हैं. कुछ लोगों ने व्हाट्सऐप पर इस सूचना को साझा करते हुए लिखा है कि उनके पिता अपने बेटे के इस कारनामे से बहुत खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा साइबर क्राइम से लड़ने में अपना योगदान देगा.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें