Bihar News: लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद चिराग पासवान और पशुपति पारस के बाद सबसे अधिक जो नाम सुर्खियों में हैं, वो नाम है सौरव पांडेय. सौरव पांडेय वर्तमान में चिराग पासवान के निजी सलाहकार हैं. पार्टी में टूट के बाद लोजपा सांसद चंदन यादव सीधे तौर सौरव पांडेय को जिम्मेदार ठहरा दिया. वहीं पशुपति पारस भी परिवार में कलह के लिए पांडेय को ही जिम्मेदार बताया.
बताया जाता है कि सौरव पांडेय 2014 में चिराग पासवान के साथ जुड़ें. वहीं लोजपा के बागी नेताओं की मानें तो जैसे-तैसे चिराग पासवान का कद बढ़ता गया, वैसे-वैसे सौरव पांडेय की पकड़ भी लोजपा में बढ़ती गई. सौरव पांडेय यूपी लोजपा के अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय के बेटा हैं.
वकालत की पढ़ाई कर चुके सौरव पांडेय लोजपा के बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट अभियान के ड्राफ्ट कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं. इसके अलावा पांडेय बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा के अभियान समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. हालांकि सौरव पांडेय पर उठ रहे सवालों को लेकर अभी तक चिराग पासवान ने कोई बयान नहीं दिया है.
पशुपति पारस ने क्या कहा- लोजपा में टूट के सवाल पर पशुपति पारस ने कहा मैं पिछले छह महीनों से भाभीजी को आगाह कर रहा था. उन्होंने कहा कि एक शख्स परिवार को और पार्टी को तोड़ने में लगा था, लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं हुई. पारस ने कहा कि अब इन सब चीजों के बारे में बात करने का वक्त नहीं है.
Posted By: Avinish Kumar Mishra