26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : रिश्वत लेकर आचरण व पासपोर्ट बनवा रही थी महिला सिपाही, SSP ने किया सस्पेंड

Gaya News : मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक-आइजी क्षत्रनील सिंह ने अतरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर डॉ नरेंद्र कुमार को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया है.

Gaya News : मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक-आइजी क्षत्रनील सिंह ने अतरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर डॉ नरेंद्र कुमार को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया है. वहीं, एसएसपी आशीष भारती ने बोधगया थाना में सीसीटीएनएस में कार्यरत महिला सिपाही 2428 पूनम कुमारी को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है. यह जानकारी मंगलवार को एसएसपी ने दी है.

 इ-मेल के जरिए मिली थी शिकायत- SSP

एसएसपी ने बताया कि गया पुलिस को एक इ-मेल पर शिकायत मिली कि बोधगया थाने के सीसीटीएनएस में कार्यरत महिला सिपाही 2428 पूनम कुमारी रिश्वत लेकर आचरण व पासपोर्ट बनाती हैं. उक्त आरोप की जांच के लिए बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल को जिम्मेदारी दी गयी. बोधगया डीएसपी की ओर से समर्पित जांच प्रतिवेदन में महिला सिपाही 2428 पूनम कुमारी पर लगे आरोप की पुष्टि की गयी. एसएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पूनम कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उनसे अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

गाड़ी छोड़ने के लिए पैसे मांग रहे थे इंस्पेक्टर 

वहीं, एसएसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस कार्यालय में एक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदक ने आरोप लगाया कि अतरी थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र कुमार थाने से गाड़ी छोड़ने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं. उक्त आरोप की जांच के लिए नीमचक बथानी डीएसपी को जिम्मेदारी दी गयी. डीएसपी की ओर से समर्पित जांच रिपोर्ट में तत्कालीन अतरी थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र कुमार पर लगे आरोप की पुष्टि की गयी. इस जांच रिपोर्ट के आलोक में इंस्पेक्टर डॉ नरेंद्र कुमार विरुद्ध निलंबन व अनुशासनिक कार्रवाई के लिए पुलिस महानिरीक्षक से अनुशंसा की गयी.

ये भी पढ़ें : Patna Metro : पटना में इस दिन दौड़ेगी बिहार की पहली मेट्रो, जानें किन जगहों पर रहने वाले लोगों को मिलेगा फायदा

भ्रष्ट पुलिस अफसरों के खिलाफ करें शिकायत

आइजी ने इंस्पेक्टर डॉ नरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उनसे विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. इधर, एसएसपी ने बताया कि किसी भी भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी या सिपाही के विरुद्ध कोई शिकायत हो, तो उनके सरकारी मोबाइल फोन नंबर 9431822973 पर वाट्सएप कर दें या एसएसपी के कार्यालय में आकर शिकायत करें, त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें : Navratri 2024 : दुर्गा पूजा के दौरान नहीं बजा सकेंगे DJ, पूजा पंडालों को लेना होगा लाइसेंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें