22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए तीन फेज में होगा काम, सीधा ग्रिड से बिजली के लिए तैयार हो रहा स्टीमेट

पूर्णिया से सिविल एयरपोर्ट निर्माण के आसार नजर आने लगे हैं. समझा जाता है कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी और राज्य सरकार के बीच समझौते के बाद आंतरिक तैयारियां शुरू कर दी गई है. सरकार के निर्देश पर इसी के तहत एयरपोर्ट के प्रस्तावित स्थल पर बिजली कंपनी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

पूर्णिया. अपने शहर से हवाई उड़ान की पूर्णियावासियों की चिरलंबित मांग अब बहुत जल्द पूरी होने वाली है. पूर्णिया से सिविल एयरपोर्ट निर्माण के आसार नजर आने लगे हैं. समझा जाता है कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी और राज्य सरकार के बीच समझौते के बाद आंतरिक तैयारियां शुरू कर दी गई है. सरकार के निर्देश पर इसी के तहत एयरपोर्ट के प्रस्तावित स्थल पर बिजली कंपनी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए रेलपोल को लेकर स्टीमेट बना लिया गया है. बिजली कंपनी यहां अलग-अलग तीन चरणों में काम करेगी.

33 केवी लाइन के लिए चार सौ रेलपोल लगाए जायेंगे

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन पर 33 केवी लाइन के लिए चार सौ रेलपोल लगाए जायेंगे. इसके लिए 7 करोड़ 30 लाख रुपये का स्टीमेट कंपनी की ओर से दिया गया है. यहां तक सीधा ग्रिड से लाइन जाना है और इसका स्टीमेट अलग से तैयार किया जा रहा है जबकि सिविल का स्टीमेट भी अलग से तैयार हो रहा है. पूरी योजना 14.5 किलो मीटर की है जिस पर बहुत जल्द काम शुरू किया जाना है. बिजली कंपनी की यह तैयारी राज्य सरकार और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के बीच हुए समझौते के बाद ही शुरू हुई है. समझा जाता है कि बिजली कंपनी के बहाने सरकार ने एयरपोर्ट की पहल शुरू कर दी है. कंपनी के एक वरीय अधिकारी ने भी यह संकेत दिया है.

Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट, डीपीआर को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी ये जानकारी

एयरपोर्ट के लिए सरकार की हरी झंडी

गौरतलब है कि पूर्णिया में एयरपोर्ट के सवाल पर पूर्णिया के बुद्धिजीवियों ने अलग-अलग संगठनों को गोलबंद कर लंबे अर्से से आंदोलन जारी रखा है. ग्रीन पूर्णिया की ओर से इसके लिए मंदिरों में पूजन हवन, गुरुद्वारा में अरदास, चर्च में प्रार्थना और मस्जिदों में दुआ का भी आयोजन किया गया. इसी सर्वव्यापी आंदोलन का नतीजा है कि बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ समझौता हुआ और सरकार ने सभी शर्तों को मानते हुए एयरपोर्ट के लिए हरी झंडी भी दे दी. अभी हाल ही में सांसद चिराग पासवान को उनके पत्र का जवाब देते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकार ने एनएच से कनेक्टिविटी देते हुए 15 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने पर सहमति दे दी है. अब पूर्णिया हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए डिजाइन व डीपीआर के लिए सलाहकार की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

कहते हैं अधीक्षण अभियंता

अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति ,पूर्णिया प्रमंडल ने कहा कि पूर्णिया चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन में बिजली कंपनी तीन स्तर का कार्य करेगी. स्टीमेट बनाने की प्रक्रिया चल रही है. एयरफोर्स स्टेशन में रेल पोल को लेकर स्टीमेट बन गया है. 7 करोड़ से अधिक का कंपनी की ओर से दिया गया है. इसके अलावा ग्रिड से जाने वाली लाइन का स्टीमेट भी दिया जाएगा. इसके साथ ही सिविल का स्टीमेट भी तैयार हो रहा है. सिविल और ग्रिड से अलग से लाइन दी जाएगी उसका स्टीमेट तैयार हो रहा है. यह कार्य 14.5 किलो मीटर तक पूरा किया जाएगा.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारित टर्मिनल के निर्माण में होगी देरी, आईएलएस भी अगले साल ही संभव

बिजली कंपनी की तैयारी

  • 400 रेल पोल का स्टीमेट बना कर दिया गया है

  • 33 केवी का लाइन सीधा ग्रिड से एयरपोर्ट जाएगा

  • 07 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत इसमें आएगी

  • 14.5 किलो मीटर के लिए बनी है पूरी योजना

आंकड़ों का आईना

  • 2015 का पीएम पैकेज है पूर्णिया हवाई अड्डा

  • 150 करोड़ की राशि केन्द्र सरकार द्वारा आवंटित

  • 253 साल की उम्र सीमा से गुजर रहा पूर्णिया

  • 1933 में पहली बार हवाई जहाज ने पूर्णिया से भरी थी उड़ान

  • 1956 में भी पूर्णिया से शुरू हुई थी हवाई सेवा

  • 1965 में पूर्णिया के चुनापुर में बना था सैन्य हवाई अड्डा

  • 52.18 एकड़ जमीन पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए पहले चरण में अधिग्रहीत

  • 15 एकड़ अतिरिक्त भूमि को लेकर सरकार ने बाद में दी सहमति

  • 75 रैयतों की जमीन का किया गया था अधिग्रहण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें