गया शहर के एपी कॉलोनी में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के अंचल कार्यालय में अधिकारी के पद पर ज्वाइन करने के लिए एक युवक पहुंचा था. जिसके लिए एचआर विभाग के वरीय प्रबंधक उसके दस्तावेजों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान अंगुलियों के निशान का मिलान कराया गया तो उन्हें कुछ गड़बड़ लगा. इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रामपुर थाने की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
जहानाबाद का रहने वाला है आरोपी युवक
इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पकड़ाये युवक की पहचान जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. इसके विरुद्ध बैंक ऑफ इंडिया के अंचल कार्यालय के एचआर विभाग के वरीय प्रबंधक नीलेश कुमार के बयान पर रामपुर थाने में केस दर्ज किया गया है.
दस्तावेजों की जांच के लिए युवक को बैंक बुलाया गया था
नीलेश कुमार ने अपनी प्राथमिकी में बताया है कि बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी पद पर बहाली को लेकर पूर्व में एक परीक्षा हुई थी. परीक्षा में पास होने के बाद एपी कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के अंचल कार्यालय में मंगलवार को ज्वाइनिंग से संबंधित दस्तावेजों की जांच को लेकर अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार को बुलाया गया था.
स्कॉलर ने बदले में दी परीक्षा
बैंक पहुंचने के बाद युवक के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया. इसके साथ ही परीक्षा देने के दौरान दिए गए अंगुलियों के निशान का मिलान भी कराया गया. लेकिन, धर्मेंद्र कुमार के अंगुलियों के निशान का मिलान नहीं हो सका, तो नीलेश कुमार को युवक पर शक हुआ और उससे पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि 19 मार्च को प्रथम पाली में उसकी परीक्षा थी. लेकिन, वह खुद परीक्षा में नहीं बैठा था. उसके स्थान पर एक स्कॉलर ने परीक्षा दी थी. इसके बाद बैंक अधिकारियों ने रामपुर थाने की पुलिस को बुलाया और फर्जी तरीके से बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी के नाम पर नौकरी ज्वाइन करने वाले धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कराया.
Also Read: नवनियुक्त शिक्षकों को लेकर केके पाठक का नया आदेश, शिक्षा विभाग के कर्मियों की छुट्टियां भी की रद्द
मोबाइल फोन सहित अन्य दस्तावेज हुए जब्त
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार धर्मेंद्र कुमार के पास से एक मोबाइल फोन और प्रवेश पत्र सहित अन्य प्रकार के दस्तावेज बरामद किये गये हैं. जब्त किए गये मोबाइल फोन का कॉल डिटेल निकालने का निर्देश रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार व इंस्पेक्टर राजेश कुमार को सौंपा गया है, ताकि इस गिरोह में शामिल संबंधित युवकों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके.
परीक्षा देने वाला स्कॉलर है पटना का रहने वाला
जानकारी के अनुसार, बैंक ऑफ इंडिया की परीक्षा में गड़बड़ी कर फर्जी तरीके से स्कॉलर के द्वारा परीक्षा में शामिल होने के मामले की छानबीन के दौरान पुलिस टीम को पता चला है कि स्कॉलर पटना जिले का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
Also Read: बिहार में 3.61 करोड़ रुपये की बिजली चोरी, विद्युत विभाग को जुगाड़ मशीन से लगाया चूना, जानिए कैसे हुआ खुलासा?
Also Read: बिहार में बालू माफियाओं ने मृत व्यक्ति की कोर्ट से करा ली जमानत, आठ पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला