16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के साहिबगंज में 25 घर जलकर राख, दो साल की बच्ची की मौत, एक महिला घायल, करीब 10 लाख का नुकसान

झारखंड के साहिबगंज जिले में चूल्हे की चिंगारी से 25 घर जलकर राख हो गए. इस दौरान दो साल की बच्ची की मौत हो गयी. एक महिला घायल हो गयी है. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है.

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालबथानी के हाजी टोला में सोमवार की दोपहर अचानक लगी आग से 25 घर जलकर राख हो गये. इस दौरान घर में सो रही एक दो वर्षीय बच्ची की झुलस कर मौत हो गयी, वहीं एक महिला घायल हो गयी है. बताया जाता है कि किसी एक घर से चूल्हे से निकली चिंगारी से घर जलने लगा. इसके बाद देखते-ही-देखते आग ने तकरीबन दो दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. सभी घर धू-धू कर जलने लगे. काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों की मानें, तो इस हादसे में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है.

दमकल पहुंचने में देरी से गुस्से में ग्रामीण
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा था. स्थानीय लोग लगातार बोरिंग नल की मदद से आग बुझाने का प्रयास कर रहने लगे. हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी व अग्निशमन विभाग को दी. इसके बाद थाना प्रभारी शशि सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गये. वहीं ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण दमकल को पहुंचने में देर हो गयी. इस कारण लोगों में काफी गुस्सा था. दमकलकर्मी जल्दी से आग बुझाने में जुट गये. तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Also Read: राधानगर में दो जगहों पर आग से 20 घर जलकर राख, लाखाें की क्षति

जब तक संभल पाते आग ने बच्ची को ले लिया चपेटे में
साहिबगंज में हादसे के बाद मृत बच्ची के पिता मोहम्मद फिरोज आलम ने बताया कि वे लोग अपने काम में व्यस्त थे. अचानक से आग लगी और देखते-ही-देखते कुछ ही देर में आग ने आसपास के सभी कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. बच्ची घर में सो रही थी. जब तक दौड़ कर कमरे के अंदर गये. बच्ची को आग ने चपेटे में ले लिया था. लाख प्रयास करने के बावजूद भी अपनी बच्ची को नहीं बचा पाये.

नुकसान का आंकलन कर रहे अधिकारी
इधर, सूचना मिलते ही सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, सदर बीडीओ सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढ़स दिलाया. उन्होंने कहा कि परिजनों को तीन बोरा चावल, पांच कंबल व तिरपाल दी गयी है. पीड़ित को कितना नुकसान हुआ है. इसका आंकलन किया जा रहा है.

करीब 10 लाख का नुकसान
600 बोरा मकई, घरों में रखे सारा सामान, 10 बकरियां, मुर्गियां, कपड़े, पलंग आदि जल गये. ग्रामीणों के अनुसार, करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.

Also Read: पुआल के पल्ले में लगी आग की चपेट में आया घर, नकदी, राशन, कागजात सहित लाखों के सामान जलकर राख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें