18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career In Social Work : सोशल वर्क में बनाना है करियर, जानें कैसे बढ़ सकते हैं आगे

आपमें अगर समाज के लिए कुछ करने का जुनून है और आप फुल टाइम सोशल वर्क करने का इरादा रखते हैं, तो इस विषय को करियर के तौर पर अपना सकते हैं...

Career In Social Work : इस युग में, जहां अधिक से अधिक लोग कॉरपोरेट्स की चमकदार दुनिया के पीछे भाग रहे हैं, आप अगर समाज की भलाई के लिए काम करने की दृष्टि रखते हैं, तो आप एक अलग नजरिये से एक विपरीत दुनिया देख रहे हैं. सोशल वर्क को बतौर करियर अपनाने का मतलब किसी स्वयंसेवी संस्था यानी एनजीओ के साथ पार्ट टाइम काम करना भर नहीं है. सोशल वर्क एक बड़ा कार्यक्षेत्र हैं, जिसे पेशवर तरीके से अपना कर आप इसमें सरकारी या निजी क्षेत्र में बेहतरीन करियर भी बना सकते हैं.

कोर्स, जिनसे बनेगी राह

आप बारहवीं के बाद बीएसडब्ल्यू/बीए (सोशल वर्क) में तीन वर्षीय ग्रेजुशन या पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स एमएसडब्ल्यू कर सकते हैं. किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करनेवाले अभ्यर्थी सोशल वर्क में मास्टर्स कर सकते हैं. बहुत से विश्वविद्यालय एवं संस्थान दो वर्षीय मास्टर कोर्स एमएसडब्ल्यू /एमए (सोशल वर्क) प्रोग्राम संचालित करते हैं. एमएसडब्ल्यू के बाद एमफिल या पीएचडी करके अकादमिक क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. कई संस्थान सोशल वर्क में डिप्लोमा कोर्स भी कराते हैं, जिनकी मदद से कई समाजसेवी संस्थानों में स्थाई नौकरी पायी जा सकती है.

संस्थान, जहां से कर सकते हैं कोर्स

डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क, दिल्ली विश्वविद्यालय. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई. जामिया मिलिया इस्लामिया, नयी दिल्ली. डॉ अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, आगरा. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी, नयी दिल्ली. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट, कोलकाता.सोशल वर्क डिपार्टमेंट, असम यूनिवर्सिटी.

करियर बनाने के मौके हैं यहां

सामाजिक कार्य का दायरा एनजीओ में काम करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह विभिन्न सरकारी और निजी कंपनियों में प्रशासनिक, प्रबंधन और नीति नियोजन पदों पर जॉब के मौके बनाता है. विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं सोशल वर्क में मास्टर्स करनेवाले युवाओं को अच्छा पैकेज ऑफर करती है. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी एनजीओ में काम कर सकते हैं. डब्लूएचओ, यूनेस्को, यूनिसेफ जैसे कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों को उनके विकास अभियानों और परियोजनाओं के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होती है.

एनआईटी दुर्गापुर से करें एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई

संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), दुर्गापुर.
कोर्स : मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) सत्र 2024-26. यह दो वर्षीय मास्टर प्रोग्राम है.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ रेगुलर फुल टाइम ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. वर्ष 2024 में ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन के पात्र हैं.
प्रवेश : लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 7 जून, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nitdgp.ac.in/uploads/MSW_ADMISSION_ADVT_NOTICE_2024_26.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें