23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhattisgarh: नारायणपुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है. महिला नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है. राज्य के नारायणपुर में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों के ढेर होने की खबर है. नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन वर्दीधारी महिला नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया. मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.

नक्सलियों के होने की मिली थी सूचना
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के होने सूचना मिली थी. जिसके बाद DRG, STF और BSF की संयुक्त टीम उनकी तलाश में गश्त पर निकली. गश्त के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. दोनों ओर से फायरिंग हुई. जवाबी गोलीबारी में जवानों ने तीन महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया. घटनास्थल और आस-पास के इलाकों पर सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रही है.

तीन नक्सलियों के शव बरामद
गोलीबारी को लेकर जवानों ने बताया कि गुरुवार सुबह नक्सलियों की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड, एसटीएफ और सीमा सुरक्षा बल गस्त पर निकले. जवान का दल जब अबूझमाड़ क्षेत्र पहुंचा तो नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई . इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, जिसमें तीन नक्सली ढेर हो गये. घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने तीन महिला नक्सलियों के शव, हथियार समेत अन्य सामान बरामद किया है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Assam: मुस्लिम विवाह और तलाक से जुड़ा पुराना कानून बन जाएगा इतिहास, विधेयक असम विधानसभा में पारित

Mamata Banerjee ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- मेरे खिलाफ हो रहा है झूठा प्रचार, देखे वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें