14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत की सेंटरिंग गिरने से दो की मौत

Chhattisgarh Building Parts Collapsed : छत्तीसगढ़ के रायपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ. निर्माणाधीन इमारत की सेंटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई.

Chhattisgarh building centring frame collapsed : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत में ‘स्लैब’ डालने के दौरान निर्माण कार्य के लिए तैयार सेंटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में 6 अन्य मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने बताया, घटना वीआईपी रोड पर विशाल नगर इलाके में हुई.

8वीं मंजिल पर स्लैब डालने का काम किया जा रहा था, उसी समय हुआ हादसा

दोपहर करीब 3:30 बजे जब निर्माणाधीन इमारत की 8वीं मंजिल पर स्लैब डालने का काम किया जा रहा था, उस समय सेंटरिंग टूटकर जमीन पर गिर गया. लोहे की सरियाओं के बीच और निर्माण सामग्री के मलबे में फंसे 8 मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया. उनमें से दो की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

घायल मजदूरों में एक की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया हादसे में 10 मजदूर घायल हैं. जिनमें 6 को गंभीर चोट लगी है. उसमें एक की हालत गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद राहत और बवाच कार्य चलाए गए.

यह भी पढ़ें: Kannauj Railway Station: कन्नौज रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन छत गिरी, 5 गंभीर रूप से घायल, मुआवजे की घोषणा

निजी डेवलपर कंपनी ने 10 लाख रुपये मुआवजा देने का किया ऐलान

निर्माणाधीन इमारत एक निजी डेवलपर कंपनी की है, जिसने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. एक मजदूर ने बताया, निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के कोई उपाय नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें