16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम चंपाई सोरेन जमशेदपुर में बोले, बीजेपी को झारखंड से उखाड़ फेंकें, समीर मोहंती को विजयी बनाकर भेजें संसद

झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने जमशेदपुर में कहा कि जुमलेबाज बीजेपी को झारखंड से उखाड़ फेंकें. जमशेदपुर से लोकसभा के प्रत्याशी समीर मोहंती को विजयी बनाकर संसद भेजें.

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य व किसानों के हित की कभी बात नहीं करती है. केवल जुमलेबाजी करती है. उसका आधा समय गांधी परिवार को खिंचाई करने में चला जाता है. लेकिन झामुमो जो कहता है, उसे हर हाल में पूरा करता है. केंद्र सरकार ने जहां कई लाख राशन कार्ड रद्द कर दिये, वहीं झामुमो की सरकार ने नये राशन कार्ड व आबुआ आवास देने का काम किया. युवाओं को भी रोजगार दिया. इसलिए जुमलेबाजी वाली पार्टी में भूलकर भी नहीं फंसना है. इस बार उसे झारखंड से उखाड़ फेंकना है. वे रविवार को सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

समीर मोहंती को बनाएं विजयी
चंपाई सोरेन ने कहा कि झामुमो व इंडी गठबंधन ने काफी सोच विचार के बाद बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती को जमशेदपुर लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है. आप सभी मेहनत कर समीर मोहंती को जिता कर संसद में भेजें. समीर मोहंती 3 मई को नामांकन करेंगे. झामुमो व महागठबंधन के केंद्रीय स्तर के नेता इसमें शामिल होंगे. सम्मेलन को विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार, रामदास सोरेन, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, हिदायतुल्लाह खान समेत अन्य लोगों संबोधित किया.

Also Read: Lok Sabha Election: सरायकेला में सीएम चंपाई सोरेन बोले, झारखंड में नहीं खुलेगा बीजेपी का खाता

ईमानदारी से काम करें, पार्टी को धोखा नहीं दें
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में इंडी गठबंधन की स्थिति काफी मजबूत है. यहां बीजेपी की एक नहीं चलेगी. कार्यकर्ता अपने बूथ पर पूरी ईमानदारी से काम करें. प्रलोभन में आकर अपनी पार्टी को धोखा न दें तो इस सीट से इंडी गठबंधन की जीत पक्की है. इस लोस क्षेत्र से झामुमो व इंडी गठबंधन के पांच विधायक हैं. सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जीत की रणनीति बनायें और काम करें. शहर व गांव दोनों में इंडी गठबंधन की स्थिति मजबूत है. कार्यकर्ता छोटे-मोटे मतभेदों को भूल कर पार्टी के लिए मिलकर काम करें.

भाजपा 150 का आंकड़ा पार नहीं कर सकेगी
चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा 400 पार का दम भरती है. लेकिन यह 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी. क्योंकि पूरे देश में भाजपा के खिलाफ अभियान चल रहा है. भाजपा की कथनी व करनी से आम व खास सभी नाराज हैं. उनकी नाराजगी चुनाव में दिखेगी. भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा सिर्फ जुमला भर है. वह केवल चुनिंदा पूंजीपतियों का विकास चाहती है.

हम भारी मतों के अंतर से जीतेंगे : समीर मोहंती
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा कि पार्टी ने उन्हें लोकसभा प्रत्याशी के लायक समझा है तो वह इस लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाले हैं. वे मात्र मुखौटा भर हैं. लड़ना तो झामुमो व इंडी गठबंधन को है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम भारी मतों से इस सीट से विजयी हासिल करेंगे.

सांसद विद्युतवरण महतो ने 10 सालों में कोई काम नहीं किया
चंपाई सोरेन ने कहा कि सांसद विद्युतवरण महतो ने अपने 10 साल के कार्यकाल में आमजन के हित में एक भी काम नहीं किया. युवाओं को रोजगार व किसानों के हित में कभी आवाज नहीं उठायी. केवल कुछेक रेलवे स्टेशनों में ट्रेनों के ठहराव के मुद्दों को उठाया है. लेकिन ट्रेन के ठहराव होने से गरीब को कोई फायदा होने वाला नहीं है.

Also Read: गम्हरिया में बोले झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन- विकास विरोधी भाजपा को उखाड़ना ही है उद्देश्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें