जमशेदपुर: दलमा राजा राकेश हेंब्रम ने रविवार की सुबह को दलमा की तराई में स्थित गांव फदलाेगोड़ा में पारंपरिक हथियारों की पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा अर्चना की. इसके बाद ढोल व नगाड़ों की थाप के साथ राकेश हेंब्रम ने धनुष में तीर को रखकर चलाया. इसके साथ ही दलमा में सेंदरा पर्व का आगाज किया. झारखंड, बंगाल व ओडिशा से आये सेंदरा वीरों ने सेंदरा पूजा स्थल पर नतमस्तक होकर नमन किया. साथ ही वन देवी-देवताओं से प्रार्थना किया कि वे उनके शरण में रहकर शिकार पर्व को मनाने आये हैं. उनके साथ किसी तरह की अनहोनी नहीं हो. वे सकुशल शिकार पर्व खेलने के बाद दलमा की तलहटी पर लौट आये. पारंपरिक हथियारों की पूजा अर्चना कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में सेंदरा वीर मौजूद थे.
इस वर्ष कम ही दिखे सेंदरा वीर
लोकसभा चुनाव व भीषण गर्मी का असर दिसुआ सेंदरा पर भी पड़ा है. विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष कम ही सेंदरा वीर दिखे. लोकसभा चुनाव की वजह से जगह-जगह पर चेकिंग चल रही है. सड़क में छोटे-बड़े वाहनों की भी कमी हो गयी है. नतीजतन ओडिशा, बंगाल व कोल्हान के विभिन्न गांवों से सेंदरा वीर पहुंच नहीं पाये हैं. देर शाम तक अपने दो पहिया व तीन पहिया निजी वाहनों से ही कुछ सेंदरा वीर दलमा में शिकार पर्व खेलने के लिए पहुंचे हैं. हालांकि दलमा से सटे विभिन्न गांवों में सेंदरा को लेकर काफी उत्साह है.
लोकसभा चुनाव का असर सेंदरा में दिख रहा: राकेश हेंब्रम
दलमा राजा राकेश हेंब्रम ने कहा कि इस बार बंगाल व ओडिशा से बहुत ही कम सेंदरा वीर आये हैं. लोकसभा चुनाव का सेंदरा पर्व पर बहुत असर पड़ा है. हरसाल पिकअप, टेंपो आदि वाहनों से सेंदरा वीर आते थे. इसबार अधिकांश छोटे-बड़े वाहन चुनाव कार्य के लिए प्रशासन पकड़ा है. ऐसे में कुछ सेंदरा वीर अपने निजी दोपहिया वाहन से ही सेंदरा पर्व को मनाने आ सके हैं.
तड़के सुबह दलमा पर करेंगे चढ़ाई
देर शाम तक सेंदरा वीरों का आना जारी था. शनिवार की शाम को दलमा पहाड़ी की तराई पर गिपितीज टांडी में रात्रि विश्राम करेंगे. साेमवार को तड़के सुबह सेंदरा वीर शिकार खेलने के लिए पहाड़ी पर चढ़ाई करेंगे. दिनभर शिकार खेलने के बाद सूर्यास्त से पूर्व पहाड़ी के तलहटी पर लौट आयेंगे.
जामडीह में सेंदरा पूजा की गयी
दलमा बुरू दिसुआ सेंदरा समिति द्वारा दलमा पहाड़ी की तराई गांव जामडीह में रविवार को बड़गाछ तल में सेंदरा पूजा किया गया. इसकी अगुवाई समिति के अध्यक्ष फकीर चंद्र सोरेन ने की. श्री सोरेन ने बताया कि उनकी टीम सोमवार की तड़के सुबह शिकार खेलने के लिए पहाड़ी पर चढ़ाई करेंगे. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सेंदरा वीरों की संख्या बहुत कम है. लोकसभा चुनाव का सेंदरा पर्व पर असर पड़ा है.
Advertisement
दलमा में सेंदरा पर्व आज, कई जगहों से पहुंचे सेंंदरा वीर
दलमा राजा राकेश हेंब्रम ने रविवार की सुबह को दलमा की तराई में स्थित गांव फदलाेगोड़ा में पारंपरिक हथियारों की पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा अर्चना की. इसके बाद ढोल व नगाड़ों की थाप के साथ राकेश हेंब्रम ने धनुष में तीर को रखकर चलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement