16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के जमुई में रफ्तार का कहर, तीन अलग-अलग सड़क दुघर्टना में 2 लोगों की मौत, आधा दर्जन बाराती हुए जख्मी

बिहार के जमुई में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जानिए इन घटनाओं के बारे में..

जमुई जिले में सड़क पर मौत का तांडव दिखा. तीन अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. कहीं तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी तो कहीं अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गयी. बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटने के कारण आधा दर्जन लोग भी जख्मी हो गए हैं.

ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी, चालक की मौत

जमुई में सड़क हादसे की पहली घटना बीते शुक्रवार की देर रात जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के गुणसागर गांव के समीप की है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चालक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. मृतक लखीसराय जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ गांव निवासी जयराम साव के पुत्र महावीर साव है.

सड़क हादसे में बारात से लौट रहे युवक की मौत

सड़क हादसे की दूसरी घटना जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग स्थित केनुहट मोड़ के समीप की है. जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिंगौड़ी गांव निवासी कपिलदेव मंडल के 24 वर्षीय पुत्र बिक्रम कुमार है. बताया जाता है कि बिक्रम अपने रिश्तेदार की बारात में शामिल होकर सिकंदरा थाना क्षेत्र के जलय गांव से केनुहट गांव गया था. वह पेशाब करने के लिए सड़क किनारे गया था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी.

ALSO READ: बिहार में बीच सड़क पर मौत का तांडव, अलग-अलग सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की गयी जान

बारातियों से लदी पिकअप वैन पलटी, आधा दर्जन बाराती जख्मी

तीसरी घटना शनिवार की सुबह झाझा थाना क्षेत्र के करहरा गांव के समीप की है जहां बारातियों से भरा एक पिकअप वाहन पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिये झाझा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर सदर अस्पताल से भी उक्त दोनों घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

दो बारातियों की हालत गंभीर, पटना रेफर किए गए

बताया जाता है कि गिद्धौर-लक्ष्मीपुर के सीमा पर स्थित जलगोरवा गांव से बीते शुक्रवार की शाम बारात झारखंड राज्य के बांका जिले के सुइया क्षेत्र में गयी थी. शनिवार की सुबह घर लौटने के दौरान करहरा मोड़ के समीप चालक को नींद आ जाने के कारण पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. जिसमें जलगोरवा गांव निवासी 80 वर्षीय जागो यादव तथा कटौना गांव निवासी 50 वर्षीय किशोरी यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर किया गया है. बाकी अन्य घायलों में अजीत कुमार, प्रेम कुमार,नीतीश कुमार, सचिन कुमार, नरेश यादव शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें