14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर हंगामा, LG आवास के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, राजघाट पर भाजपा

आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य आपस में भिड़ गये जिसका वीडियो भी सामने आया. दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आज भी हंगामा जारी है.

दिल्ली नगर निगम (MDC) के नव निर्वाचित सदन की शुक्रवार को हुई पहली बैठक हंगामेदार रही. इसका असर शनिवार को भी देखने को मिल रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता एलजी के आवास का घेराव करने के लिए जुटे. उन्होंने यहां विरोध-प्रदर्शन किया. इधर भाजपा ने राजघाट पर आप द्वारा कथित तौर पर दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर हल्ला मचाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. दरअसल, शुक्रवार को 10 मनोनीत (एल्डरमैन) सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य आपस में भिड़ गये जिसका वीडियो भी सामने आया.

आप और भाजपा के सदस्य के बीच धक्कामुक्की

आप और भाजपा के सदस्य एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते नजर आये और धक्कामुक्की की. इस वजह से सदन की बैठक को महापौर और उपमहापौर का चुनाव कराये बिना ही स्थगित कर दिया गया. भाजपा और ‘आप’ दोनों ने दावा किया है कि कुर्सियां फेंके जाने और पीठासीन अधिकारी का माइक्रोफोन छीनने के प्रयास में उनके पार्षदों को चोटें आई हैं. ‘आप’ पार्षद उपराज्यपाल की ओर से नियुक्त किय गये ‘एल्डरमैन’ को पहले शपथ दिलाने का विरोध करने के लिए मेज़ों पर चढ़ गये, जिसमें पीठासीन अधिकारी की मेज़ भी शामिल थी.

Also Read: Delhi Mayor Election: दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव से पहले AAP और LG में ठनी, जानिए किनके बीच है मुकाबला

‘आप’ नेताओं और पार्षदों ने क्या लगाया आरोप

बैठक महापौर, उपमहापौर और स्थायी समितियों के सदस्यों के चुनाव के लिए बुलायी गयी थी. पार्षदों के शपथ लेने के बाद यह चुनाव होना था. एमसीडी के अधिकारियों के मुताबिक, यह निगम के इतिहास में पहली बार हुआ है कि नवनिर्वाचित सदन अपनी पहली बैठक में महापौर और उपमहापौर का चुनाव करने में विफल रहा. ‘आप’ नेताओं और पार्षदों ने आरोप लगाया कि निर्वाचित पार्षदों से पहले ‘एल्डरमैन’ को शपथ दिलाने का निर्णय उन्हें मतदान का अधिकार दिलाने की भाजपा की “चाल” थी. पार्टी ने पहले यह भी आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल ने विशेषज्ञों के बजाय भाजपा के लोगों को ‘एल्डरमैन’ के रूप में नियुक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें