16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अब प्रार्थना रहेगी तानाशाह का विनाश हो’, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा

अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद पत्नी सुनीता ने कहा कि अब प्रार्थना रहेगी तानाशाह का विनाश हो. जानें पंजाब के सीएम भगवंत मान ने क्या कहा

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. सीबीआई ने उन्हें कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया. इसी घोटाले से जुड़े जांच एजेंसी ईडी के एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वह पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे, लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो.

इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की यह तस्वीर है. अरविंद केजरीवाल झुकेगा नही जितना मर्जी अत्याचार कर लो. ईडी कोर्ट से जमानत के बाद सीबीआई की गिरफ़्तारी बीजेपी के इशारे पर जांच एजेंसी का खुला दुरुपयोग है.

दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई की दायर अर्जी पर दलीलें सुनने के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल को बुधवार को तीन दिन के लिए इसकी हिरासत में भेज दिया. सुनवाई के दौरान, केजरीवाल ने खुद के बेकसूर होने का दावा किया. केजरीवाल ने दावा किया कि सीबीआई इस मुद्दे को सनसनीखेज बना रही है. वहीं, सीबीआई ने सारे आरोप को खारिज कर दिया.

Read Also : Arvind Kejriwal: ‘मनीष सिसोदिया पर मैंने कोई आरोप नहीं लगाए’, अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के दावे का किया खंडन

अरविंद केजरीवाल दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में 1 अप्रैल से जेल में हैं. इस मामले की जांच ईडी कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी. उन्होंने 2 जून को सरेंडर कर दिया था. दिल्ली के उपराज्यपाल ने शराब नीति 2021-22 में कथित अनियमितता के साथ-साथ भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई से इसकी जांच कराने का आदेश दिया था. इसके बाद इस नीति को जुलाई 2022 में रद्द कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें