Ramesh Bidhuri: दिल्ली चुनाव में विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश विधूड़ी ने एक और विवादित बयान दिया है. रमेश विधूड़ी ने आज आतिशी को लेकर कहा कि, वो दिल्ली की सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रही हैं. दिल्ली के सड़क की हालात खराब हैं और आतिशी गलियों में घूम रही हैं. बात दें कि यह पहली बार नहीं है जब रमेश विधूड़ी ने आतिशी को लेकर ऐसा बयान दिया हो. इसके पहले प्रियंका गांधी को लेकर भी विवादित टिपण्णी किया था.आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करके लिखा कि,’गालीबाज़ पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिखाई अपनी महिला विरोधी सोच. दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी जी पर BJP के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दोबारा की अपमानजनक टिप्पणी. दिल्लीवाले ऐसे गालीबाज नेता और पार्टी को माफ़ नहीं करेंगे’
AAP ने बीजेपी पर साधा निशान
आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ कहती हैं, “रमेश बिधूड़ी के बयान बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाते हैं… कोई भी महिला बीजेपी का समर्थन नहीं करेगी अगर उन्हें रमेश बिधूड़ी के बयानों के बारे में पता हो।”
कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की जांच पर वह कहती हैं, “यह पहला मामला होगा जहां अभियोजन की मंजूरी नहीं दी गई, फिर भी हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और 2 साल के लिए जेल में डाल दिया गया। ईडी अदालत ने कहा कि ईडी भावना के साथ काम कर रही है।” द्वेषपूर्ण रवैया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई पिंजरे में बंद तोते की तरह काम कर रही है।”
प्रियंका गांधी के खिलाफ भी दिया था विवादित बयान
रविवार को ही कालकाजी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कह दिया था कि वो कालकाजी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे. इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई थी. कांग्रेस ने इसे महिलाओं का अपमान करने के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की थी. हालांकि बाद में सियासी पारा गरमाने पर उन्होंने अपने बयान से माफी मांग ली.
क्या है कालकाजी सीट का सियासी समीकरण
कालकाजी सीट पर दलित और पंजाबी वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं. पिछले दो चुनावों से यहां आम आदमी पार्टी सभी दलों पर भारी पड़ रही है. इससे पहले इस सीट पर दस सालों तक कांग्रेस का राज था. साल 2013 में एक बार यहां शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव जीता था. अब देखना होगा इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल बड़े चेहरे को मैदान में उतारती है तो इसका फायदा कितना मिलता है
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कौन हैं केजरीवाल के खिलाफ लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा? जानें इनके बारे में