Ballimaran Assembly Election Seat History : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी. मतों की गणना 8 फरवरी को होगी. बल्लीमारान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. 2008 में परिसीमन आयोग द्वारा निर्वाचन क्षेत्र का पुनर्गठन किया गया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के इमरान हुसैन ने 65,644 वोटों के साथ सीट जीती. बीजेपी की उम्मीदवार लता को 29,472 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार हारून यूसुफ को 4,802 वोट मिले थे.
बल्लीमारान विधानसभा 2015 चुनाव रिजल्ट
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के इमरान हुसैन को 57,118 वोट मिले. उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी उम्मीदवार श्याम लाल मोरवाल को 23,241 वोट मिले थे और कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ को 13,205 वोट मिले थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के चुनाव का रिजल्ट क्या था?
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में आए. अरविंद केजरीवाल की पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में वापस लौटी. इस साल आप ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बीजेपी को महज तीन सीट मिली थी. इस साल कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के चुनाव का रिजल्ट क्या था?
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की, लेकिन 2015 की तुलना में कुछ सीट कम आई. इस साल अरविंद केजरीवाल की पार्टी को 62 सीट मिली, वहीं बीजेपी ने 8 सीट पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में भी कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 के चुनाव का रिजल्ट क्या था?
आम आदमी पार्टी ने 2013 के पहले चुनाव में 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी 32 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी.