Bin Dulhe Ki Barat: सांसद संजय सिंह की अगुआई में आम आदमी पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बिन दूल्हे की बारात निकाली. AAP ने बारात के बहाने बीजेपी पर तंज कसा. संजय सिंह ने बीजेपी पर मुख्यमंत्री पद को लेकर तगड़ा हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “बिन दूल्हे की बारात है, देखिए घोड़ी पर दूल्हा नहीं है. दिल्ली में भाजपा बेनकाब हो गई है. लोग जानना चाहते हैं कि बीजेपी का दूल्हा कौन? नारे लग रहे हैं कि बीजेपी का दूल्हा कौन? अरविंद केजरीवाल के सामने कोई नहीं है…कोई नहीं है. बिना दूल्हे की बारात लेकर बीजेपी चल रही है.” संजय सिंह ने कहा- “दिल्ली में केजरीवाल के सामने बीजेपी का कोई चेहरा नहीं है, इस प्रदर्शन के माध्यम से हम यही दिखाना चाहते हैं.”
संजय सिंह ने पूछा- क्या मोदी बनेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री?
बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा- “क्या नरेंद्र मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे? हमने रमेश बिधूड़ी का नाम लिया था, लेकिन उनका विजन ही समझ में नहीं आया. वो तो मैदान छोड़कर भाग गए.”
यह भी पढ़ें: ‘आप’ और सीएम आतिशी पर FIR, भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ भी जांच
अरविंद केजरीवाल ने किया था दावा- रमेश बिधूड़ी होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने वाली है. जिसके बाद बीजेपी ने केजरीवाल पर पलटवार किया था.
यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: ‘150 अमीर लोग करते हैं हिंदुस्तान को कंट्रोल…’, पहली रैली में बीजेपी-AAP पर बरसे राहुल गांधी
दिल्ली में 5 को वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा हो चुकी है. 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को रिजल्ट का ऐलान होगा. दिल्ली में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है.
यह भी पढ़ें: ‘खत्म हो जाएगा विपक्ष’, संजय राउत ने INDIA गठबंधन पर दिया बड़ा बयान, कांग्रेस की सफाई