21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AAP और कांग्रेस में तकरार, 4 घंटे में बदला मंत्री का बयान, दीक्षित ने कहा- भ्रष्टाचार का सच दिखाने को तैयार

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव दिल्ली दौरे पर थे. ऐसे में दौरे के बाद उन्होंने 'मोहल्ला क्लीनिक' को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच में जुबानी जंग शुरू हो गयी है.

Clash Between Congress And AAP : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव दिल्ली दौरे पर थे. ऐसे में दौरे के बाद उन्होंने ‘मोहल्ला क्लीनिक’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच में जुबानी जंग शुरू हो गयी है. ताजा बयान है कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का जिन्होंने शनिवार को कहा कि वह दिनेश गुंडू राव को ”अरविंद केजरीवाल के शासन का सच” दिखा सकते थे. कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी राव द्वारा मोहल्ला क्लीनिक को ”अतिप्रचारित” बताने के बाद आई है. राव ने यह भी कहा था कि वह मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करके ”निराश” हुए हैं.

संदीप दीक्षित ने किया ट्वीट

इस बयान और प्रतिक्रिया के बाद संदीप दीक्षित ने ट्वीट किया, ‘काश आप हमसे भी मिलते दिनेश गुंडू राव. हम आपको अरविंद केजरीवाल के शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य, वित्त, पर्यावरण, पानी, सड़क, बस और बुनियादी ढांचे की स्थिति के अलावा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का सच दिखाते.’ दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक पहल की प्रशंसा करने के कुछ घंटों बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री राव ने शुक्रवार को कहा था कि इस पहल को “बहुत ज्यादा प्रचारित” किया गया है और वह मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने के बाद “निराश” हुए हैं.

‘फोन आने के बाद राव ने अपना रुख बदल लिया’

नेता के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया आयी है और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस पहल की प्रशंसा करने के बाद राव को एक फोन आया और उसके बाद उन्होंने अपना रुख बदल लिया. राव ने शुक्रवार को पंचशील पार्क में ‘आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक’ का दौरा किया था. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उनके साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और कर्नाटक भवन के चिकित्सा अधिकारी कार्तिक भी मौजूद थे. मोहल्ला क्लीनिक पहल की सराहना करने के लगभग चार घंटे बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपना रुख बदल लिया था.

मोहल्ला क्लिनिक मॉडल की प्रशंसा

पंचशील पार्क मुहल्ला क्लिनिक के अपने दौरे के दौरान राव ने पत्रकारों से बात करते हुए मोहल्ला क्लिनिक मॉडल की प्रशंसा की और कहा कि यह बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने मोहल्ला क्लिनिक के बारे में बहुत कुछ सुना था और उन्हें देखना चाहता था. मैं इस बात पर चर्चा करना चाहता था कि वे (आप सरकार) स्वास्थ्य नीतियों को कैसे लागू करते हैं.

”कर्नाटक में स्वास्थ्य हमेशा प्राथमिकता”

उन्होंने कहा, ‘दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में स्वास्थ्य हमेशा प्राथमिकता में रहा है. हर राज्य में कुछ न कुछ अच्छा है, जिससे हम सीख सकते हैं. हमारे यहां इससे मिलता-जुलता कुछ है… हमारे यहां नम्मा क्लिनिक हैं. हम देखना चाहते थे कि अपने तंत्र को कैसे बेहतर बना सकते हैं. मैंने मोहल्ला क्लिनिक देखा और वह सुचारू ढंग से काम कर रहा है और लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं.’

Also Read: आंध्र प्रदेश : पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू की ‘युद्ध भेरी’ यात्रा पर पथराव, 20 पुलिसकर्मी घायल ‘मोहल्ला क्लिनिक बहुप्रचारित है’

उन्होंने कहा, ‘हम देखना चाहते थे कि हम अपने सिस्टम को कैसे बेहतर बना सकते हैं. मैंने मोहल्ला क्लिनिक देखा और यह बहुत अच्छे से काम कर रहा है. लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं.’ मोहल्ला क्लिनिक पहल की तारीफ करने के करीब चार घंटे बाद गुंडुराव ने अपना रुख बदल लिया. कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में एक मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया, वहां बमुश्किल ही कोई (मरीज) था. कर्नाटक में हमारे क्लिनिक में ज्यादा सुविधाएं हैं, प्रयोगशाला भी है, ताकि मरीजों की तत्काल जांच की जा सके.’ उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि यह (मोहल्ला क्लिनिक) बहुप्रचारित है और मैं निराश होकर लौटा हूं.’

‘मोहल्ला क्लिनिक और नम्मा क्लिनिक के बीच तुलना गलत’

आप ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक और नम्मा क्लिनिक के बीच तुलना गलत है. आप नेता ने आगे कहा, ‘दिनेश गुंडूराव को एक फोन आया. कॉल के बाद उन्होंने एक महत्वपूर्ण बैठक का जिक्र किया और वहां से चले गए. थोड़ी देर बाद उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक की आलोचना करते हुए ट्वीट किया. इस बारे में केवल दिनेश राव ही स्पष्ट कर सकते हैं कि मोहल्ला क्लिनिक की प्रशंसा करने के बाद उन्होंने अपना बयान क्यों बदला और फोन आने के बाद उन्होंने इसकी आलोचना क्यों की.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें