Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में बड़ा बवाल मच गया है. रमेश विधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दे दिया है. इसके बाद रमेश विधूड़ी के बयान पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है और कालकाजी विधानसभा सीट से उनके टिकट की वापसी की मांग की है. दरअसल, रमेश विधूड़ी ने हाल ही में प्रियंका गांधी को लेकर एक बयान दिया था, जिसे कांग्रेस ने गंभीर आपत्ति जताते हुए न केवल आपत्तिजनक बताया बल्कि घोर निंदा भी की. प्रियंका गांधी के खिलाफ विवादित बयान देने पर कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर जमकर हमला बोला है. सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर एक लंबा पोस्ट डाला और बीजेपी को महिला विरोधी बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है.
यह भी पढ़ें.. शीशमहल और आप-दा ने दिल्ली को बर्बाद किया, पीएम मोदी का AAP पर ताबड़तोड़ प्रहार