Delhi Assembly Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के जंगपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. शाह ने रैली में आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने रैली में कहा कि नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने अब तक दिल्ली की जनता को ठगा है. अब दिल्ली की जनता उनके झूठे को जान चुकी है. अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि ‘वह राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन उन्होंने पार्टी बना ली. उन्होंने कहा था कि वह कार नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने कार ले ली. केजरीवाल ने कहा था कि वह सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने सुरक्षा ली. उन्होंने कहा था कि वह ऐसा नहीं करेगा बंगला ले लो, लेकिन उन्होंने अपने लिए 52 करोड़ रुपये का 50 हजार गज लंबा शीश महल’ बनवाया.’
‘चुनाव हार रहे हैं बड़े मियां-छोटे मियां’- अमित शाह
दक्षिणी दिल्ली के जंगपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आप नेता मनीष सिसोदिया पर कटाक्ष किया. अमित शाह ने उन्हें ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ करार देते हुए उनपर दिल्ली को लूटने का आरोप लगाया. इस दौरान शाह ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘बीते 10 साल में डबल इंजन की भाजपा सरकार वाले राज्यों ने तरक्की की है. दिल्ली पीछे छूट गई, वे बहाने बनाते रहते हैं और बबुआ सा मुंह बनाकर केंद्र से लड़ते रहते हैं.’जंगपुरा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सिसोदिया पर भी अमित शाह ने तीखा हमला किया.
बीजेपी जो कहती है वो करती है- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘बीजेपी जो कहती है वो करती है और ये केजरीवाल की पार्टी जो कहती है वो कभी करती नहीं है. उन्होंने कहा था कि वो यमुना का पानी पूरी तरह साफ करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. केजरीवाल ने कहा था कि वो यमुना में डुबकी लेंगे. लेकिन उन्होंने यह भी नहीं किया. इस दौरान शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “हमारे कार्यकर्ता उनके कटआउट को डुबकी लगाने के लिए यमुना नदी में ले गए. मैंने पूछा कि कटआउट का क्या हुआ, कार्यकर्ताओं ने कहा ‘वो कट आउट भी एम्स के आईसीयू में है, कट आउट भी बीमार पड़ गया बेचारा”
केजरीवाल ने झूठ बोलने और धोखा देने के सिवा कुछ नहीं किया- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह अरविंद केजरीवाल पर यह भी आरोप लगाया कि “अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोलने और धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया है. वह कहते थे कि राम मंदिर बनाने की क्या जरूरत है, इसके बजाय शौचालय बनाओ. इस पर मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं, आपने न तो राम मंदिर बनाए और न ही शौचालय. हमने 13 करोड़ रुपये से शौचालय बनवाए और अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर बनाने का काम भी किया.”
शाह ने मनीष सिसोदिया पर भी किया जोरदार हमला
जंगपुरा में एक चुनावी रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आप नेता मनीष सिसोदिया भी जोरदार हमला किया. शाह ने कहा कि जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया यहां आए हैं. आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्या किया कि उन्हें पटपड़गंज छोड़ना पड़ा. उन्हें लगता है कि वह पटपड़गंज के लोगों को धोखा देने के बाद अब यहां झूठे वादे कर सकते हैं. उन्होंने एक काम किया कि सभी मंदिरों, स्कूलों और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकानें खोलना. देश में केवल एक ही शिक्षा मंत्री हैं जो शराब घोटाले में जेल गए.”