17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की आंधी में वोटकटवा भी नहीं बन पाई कांग्रेस, 70 में से 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस के 70 में से 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. भाजपा ने 25 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की. जानिए पूरी रिपोर्ट सीटवार

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. आम आदमी पार्टी को हराने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 26 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है. इस चुनाव की खास बात यह है कि भाजपा की आंधी में सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया. उसकी स्थिति तो ऐसी हो गई कि वह वोटकटवा पार्टी बनने के लायक भी नहीं रह पाई. हालांकि, अधिकतर सीटों पर उसके उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. इस चुनाव में कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है.

67 उम्मीदवार नहीं बचा पाए जमानत

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस पार्टी के 70 में से 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. केवल तीन उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में सफल रहे. जमानत जब्त होने का अर्थ है कि उम्मीदवार को कुल वैध मतों का एक निश्चित प्रतिशत (आमतौर पर 16.67%) प्राप्त नहीं हुआ, जिसके परिणामस्वरूप उनकी जमानत राशि जब्त कर ली जाती है. इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, और पार्टी एक भी सीट जीतने में असफल रही। हालांकि, कांग्रेस का वोट शेयर पिछले चुनाव की तुलना में 2% बढ़कर लगभग 6.4% हो गया है.

प्रत्याशियों की जमानत कब होती है जब्त

भारत के निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार, यदि कोई उम्मीदवार कुल वैध मतों का 16.67% (छठा हिस्सा) प्राप्त नहीं करता है, तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है. हालांकि, निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर तीसरे या उससे भी निचले स्थान पर रहे, जिसके परिणामस्वरूप उनकी जमानत जब्त हो गई.

इन प्रमुख सीटों का हाल भी जानिए

  • आदर्श नगर विधानसभा सीट: आदर्श नगर विधानसभा सीट पर भाजपा के राजकुमार भाटिया को 52,510 वोट, आम आदमी पार्टी के मुकेश गोयल को 41,028 वोट और कांग्रेस के शिवांक सिंघल को 5,460 वोट मिले. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवार शिवांक सिंघल को कुल वैध मतों का लगभग 6.5% प्राप्त हुआ, जो आवश्यक 16.67% से कम है, जिसके कारण उनकी जमानत जब्त हो गई. पिछले चुनावों में 2015 और 2020 में, इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा था. हालांकि, इस बार भाजपा के राजकुमार भाटिया ने जीत हासिल की. 2020 के चुनाव में आप के पवन शर्मा ने भाजपा के राजकुमार भाटिया को हराया था. इस बार, आप ने पवन शर्मा का टिकट काटकर मुकेश गोयल को उम्मीदवार बनाया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
  • अंबेडकर नगर विधानसभा सीट: अंबेडकर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ अजय दत्त को 46,285 वोट, भाजपा के खुशी राम चुनार को 42,055 और कांग्रेस के जय प्रकाश को 7,172 वोट मिले. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवार जय प्रकाश को कुल वैध मतों का लगभग 8.5% प्राप्त हुआ, जो आवश्यक 16.67% से कम है, जिसके कारण उनकी जमानत जब्त हो गई. पिछले चुनावों में, 1993 से 2008 तक इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा, जहां चौधरी प्रेम सिंह ने लगातार चार बार जीत हासिल की. 2013 में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद, राजनीतिक समीकरण बदले और तब से यह सीट आप के कब्जे में है. 2025 के चुनाव में भी आप के डॉ अजय दत्त ने इस सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी.
  • बाबरपुर विधानसभा सीट: बाबरपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल राय को 76,192 वोट, भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ठ को 57,198 वोट और कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान को 8,797 वोट मिले. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद इशराक खान को कुल वैध मतों का लगभग 6.5% प्राप्त हुआ, जो आवश्यक 16.67% से कम है, जिसके कारण उनकी जमानत जब्त हो गई. पिछले चुनावों में, 2015 और 2020 में, इस सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने जीत हासिल की थी. 2025 के चुनाव में भी उन्होंने अपनी जीत बरकरार रखी और भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ठ को 18,994 वोटों के अंतर से हराया.

इसे भी पढ़ें: Timarpur Assembly Election Result 2025: बीजेपी ने मारी बाजी, आप के किले को किया ध्वस्त

  • बदरपुर विधानसभा सीट: बदरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राम सिंह नेताजी को 1,12,991 वोट, भाजपा के नारायण दत्त शर्मा को 87,10 वोट और कांग्रेस के अर्जुन सिंह भड़ाना को 3,145 वोट मिले. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवार अर्जुन सिंह भड़ाना को कुल वैध मतों का लगभग 1.4% प्राप्त हुआ, जो आवश्यक 16.67% से काफी कम है, जिसके कारण उनकी जमानत जब्त हो गई. पिछले चुनावों में, 2020 में, इस सीट पर भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जीत हासिल की थी. 2025 के चुनाव में, आम आदमी पार्टी के राम सिंह नेताजी ने भाजपा के नारायण दत्त शर्मा को 25,888 वोटों के अंतर से हराया.
  • नई दिल्ली विधानसभा सीट: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा के परवेश वर्मा को 30,088 वोट, आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 25,999 वोट और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को 4,568 वोट मिले. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित को कुल वैध मतों का लगभग 7.6% प्राप्त हुआ, जो आवश्यक 16.67% से कम है, जिसके कारण उनकी जमानत जब्त हो गई. पिछले चुनावों में, 2013, 2015, और 2020 में, इस सीट पर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने जीत हासिल की थी. हालांकि, 2025 के चुनाव में भाजपा के परवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4,089 वोटों के अंतर से हराया.
  • कालकाजी विधानसभा सीट: कालकाजी विधानसभा सीट पर आम आदमी पाटी की आतिशी को 52,154 वोट, भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 48,633 और कांग्रेस की अलका लांबा को 4,392 वोट मिले. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा को कुल वैध मतों का लगभग 4.2% प्राप्त हुआ, जो आवश्यक 16.67% से कम है, जिसके कारण उनकी जमानत जब्त हो गई. पिछले चुनावों में, 2015 और 2020 में, इस सीट पर आम आदमी पार्टी की आतिशी ने जीत हासिल की थी. 2025 के चुनाव में भी उन्होंने अपनी जीत बरकरार रखी और भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3,521 वोटों के अंतर से हराया.

इसे भी पढ़ें: Trilokpuri Assembly Election Result 2025: बीजेपी ने आप के मुंह से छीनी जीत, रविकांत ने किया बड़ा कमाल

  • ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर भाजपा की शिखा राय को 49,370 वोट, आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज को 46,231 और कांग्रेस के गर्वित सिंघवी को 6,711 वोट मिले. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवार गर्वित सिंघवी को कुल वैध मतों का लगभग 6.8% प्राप्त हुआ, जो आवश्यक 16.67% से कम है, जिसके कारण उनकी जमानत जब्त हो गई. पिछले चुनावों में, 2013, 2015 और 2020 में, इस सीट पर आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने जीत हासिल की थी. हालांकि, 2025 के चुनाव में, भाजपा की शिखा राय ने सौरभ भारद्वाज को 3,139 वोटों के अंतर से हराया.
  • जंगपुरा विधानसभा सीट: जंगपुरा विधानसभा सीट पर भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह को 38,859 वोट, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 38,184 वोट और कांग्रेस के फरहाद सूरी को 7,350 वोट मिले. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवार फरहाद सूरी को कुल वैध मतों का लगभग 9.5% प्राप्त हुआ, जो आवश्यक 16.67% से कम है, जिसके कारण उनकी जमानत जब्त हो गई. पिछले चुनावों में, 2013, 2015 और 2020 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा था. हालांकि, 2025 के चुनाव में, भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया को 675 वोटों के अंतर से हराया.

इसे भी पढ़ें: Gokalpur Assembly Election Result 2025: गोकलपुर सीट से आप के सुरेंद्र कुमार ने दर्ज की जीत

  • पटपड़गंज विधानसभा सीट: पटपड़गंज विधानसभा सीट पर भाजपा के रविंदर सिंह नेगी को 74,060 वोट, आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 45,988 वोट और कांग्रेस के अनिल कुमार को 16,549 वोट मिले. निवार्चन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल कुमार को कुल वैध मतों का लगभग 12.5% प्राप्त हुआ, जो आवश्यक 16.67% से कम है, जिसके कारण उनकी जमानत जब्त हो गई. पिछले चुनावों में 2013, 2015 और 2020 में, इस सीट पर आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने जीत हासिल की थी. हालांकि, 2025 के चुनाव में भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 28,072 वोटों के अंतर से हराया.
  • लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट: लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर भाजपा के अभय वर्मा को 65,858 वोट, आम आदमी पार्टी के बी बी त्यागी को 54,316 वोट और कांग्रेस के सुमित शर्मा को 4,316 वोट मिले. निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवार सुमित शर्मा को कुल वैध मतों का लगभग 3.3% प्राप्त हुआ, जो आवश्यक 16.67% से कम है, जिसके कारण उनकी जमानत जब्त हो गई. पिछले चुनावों में, 2013 में आम आदमी पार्टी के विनोद कुमार बिन्नी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. 2020 में, भाजपा के अभय वर्मा ने जीत दर्ज की थी. 2025 के चुनाव में, अभय वर्मा ने अपनी जीत को बरकरार रखते हुए आम आदमी पार्टी के बी.बी. त्यागी को 11,542 वोटों के अंतर से हराया.

इसे भी पढ़ें: शीला की लाज नहीं बचा पाए संदीप दीक्षित! परवेश वर्मा ने हनक के साथ बचाई पिता की साख

  • नरेला विधानसभा सीट: नरेला विधानसभा सीट पर भाजपा के राजकरण खत्री को 87,215 वोट, आम आदमी पार्टी के शरद कुमार को 78,619 वोट और कांग्रेस की अरुणा कुमारी को 6,782 वोट मिले. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस की उम्मीदवार अरुणा कुमारी को कुल वैध मतों का लगभग 4.2% प्राप्त हुआ, जो आवश्यक 16.67% से कम है, जिसके कारण उनकी जमानत जब्त हो गई. पिछले चुनावों में 2015 और 2020 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के शरद चौहान ने जीत हासिल की थी. हालांकि, 2025 के चुनाव में भाजपा के राजकरण खत्री ने शरद कुमार को 8,596 वोटों के अंतर से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें