Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) लगातार बीजेपी को झटका दे रही है. रविवार को कस्तूरबा नगर विधानसभा के कोटला मुबारकपुर वार्ड से बीजेपी पार्षद कुसुम लता अपने पति रमेश पहलवान के साथ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हुईं.
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मैं रमेश पहलवान जी और उनकी पत्नी कुसम लता का फिर से हमारी पार्टी में स्वागत करता हूं. नवंबर 2012 में हमारी पार्टी बनी और 2013 में रमेश पहलवान साल 2017 तक हमारे साथ रहे. किसी कारणवश उन्हें आप छोड़नी पड़ी और सात साल बाद वे वापस लौट रहे हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं.” उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता अपने इलाके के लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. हर किसी के सुख-दुख के ये साथी हैं. रमेश पहलवान की पहचान खेल के क्षेत्र में भी है.
Read Also : Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस का फैसला सही या आत्मघाती! दो विधानसभा चुनाव में नकार चुकी है जनता
दिल्ली में कब होंगे चुनाव?
दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में वोटिंग हो सकती है. हालांकि अभी इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है.
दिल्ली में विधानसभा की कितनी सीट?
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीट है. राजधानी में लोकसभा की सात सीटें हैं. इन सातों पर इस साल यानी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने कब्जा जमाया है.
2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम क्या रहा?
आम आदमी पार्टी (आप) ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीट जीती थी. यह लगातार दूसरा चुनाव रहा जिसमें दिल्ली की जनता ने आप पर विश्वास जताया. बीजेपी को केवल 8 सीटें मिलीं, वहीं कांग्रेस की झोली खाली रह गई.
2015 के विधानसभा चुनाव का परिणाम क्या रहा?
2015 के विधानसभा चुनावों में आप ने 70 में से 67 सीटें जीती थी. इस साल बीजेपी को 3 सीट पर जीत मिली थी. कांग्रेस एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई थी.