31.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

‘तू चोर तू गुंडा… उंगली दिखा एक दूसरे पर बरसे BJP और AAP,दिल्ली विधानसभा में हुआ हंगामा

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा आज रणक्षेत्र का मैदान बंता नजर आया है. जहां बीजेपी विधायक और आम आदमी के विधायक के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा के अंदर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच जमकर बवाल मचा है. दोनों ही दलों के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली है. सदन की कार्यवाही के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा और बीजेपी विधायक कुलवंत राणा भिड़ गए. नोकझोक इतनी बढ़ गई कि दोनों ही नेता तू तू पर उतर आए.

एक दूसरे पर खूब हुआ निजी हमला

सदन में संजीव झा और कुलवंत राणा एक दूसरे पर निजी हमला करते हुए नजर आए. बीजेपी विधायक ने कहा तू मुझे समझाएगा वहीं जवाब देते हुए संजीव झा ने भी तू शब्द का इस्तेमाल किया. बीजेपी विधायक कुलवंत राणा ने हाल ही में अपने बयान में पिछली सरकार को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में गंभीरता की कमी थी और बड़े-बड़े घोटाले हुए. राणा ने आरोप लगाया कि सीवर डालने के बाद सड़क बनाई गई, लेकिन जो पैमाने तय थे, वे पूरे नहीं किए गए. “ना लेवल का ध्यान रखा गया, और न ही क्वालिटी पर फोकस किया गया. इसमें बड़ा घोटाला हुआ है, जिसकी जांच होनी चाहिए.”

विधायक राणा ने इस दौरान पूर्व विधायक पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह घोटाला गंभीर है, जिसे उजागर करना जरूरी है. उनका आरोप था कि इन घोटालों से जुड़ी सच्चाई को सामने लाने की जरूरत है। इसी दौरान, जब आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजीव झा ने उनकी बात पर उंगली उठाई और टीका-टिप्पणी की, तो राणा भड़क गए.

कुलवंत राणा ने कहा, “यहां आपकी चोरी खुलेगी. आप लोग चोर लोग हैं और चोरी से आए थे.” विधायक ने आगे गुस्से में कहा, “इनकी (संजीव झा) हिम्मत कैसे हुई इस तरह बात करने की? ये कल का बच्चा मेरे से मुंह लग रहा है.” उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, और इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels