Delhi CM Arvind Kejriwal Launches Meditation And Yoga Sciences दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को योग और मेडिटेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स लांच किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए योग एवं मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इसमें लगभग 450 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1 अक्टूबर से प्रशिक्षक दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लोगों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने मेडिटेशन और योग विज्ञान में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू किया. जिसमें लगभग साढ़े चार सौ उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से ये प्रशिक्षक दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लोगों को नि:शुल्क ट्रेनिंग देंगे. योग दिवस के लिए अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि जो भी लोग ग्रुप बनाकर योग सीखना चाहें, दिल्ली सरकार उन्हें मुफ्त में योगा इंस्ट्रक्टर उपलब्ध कराएगी.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal launches one-year diploma course in 'Meditation and Yoga Sciences', in which around 450 candidates have enrolled themselves.
— ANI (@ANI) June 20, 2021
"From October 1, these instructors will train people in different parts of Delhi free of cost," he says. pic.twitter.com/pWdWoNj5Tk
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार की ओर से योग के लिए एक बजट तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में योग को जन आंदोलन बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग बेहद जरूरी है. कोरोना काल में योग के महत्व के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कोविड से बचने के लिए इम्यूनिटी का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को प्राणायाम सिखाएंगे.
Also Read: जम्मू-कश्मीर को जल्द मिल सकता है राज्य का दर्जा!, 24 जून को क्षेत्रीय दलों के साथ चर्चा करेंगे पीएम मोदी