Coronavirus India Update: देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में कुछ ऐसा हुआ, जिसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. जबकि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गलती के लिए माफी तक मांगनी पड़ी. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संबोधन को लाइव कर दिया गया. जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को टोका तो उन्होंने खेद जताया.
Also Read: Coronavirus In India : कोरोना का कोहराम जारी, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.3 लाख से अधिक मामले
पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अरविंद केजरीवाल के संबोधन को लाइव करने पर सियासी संग्राम भी मच गया है. केंद्र सरकार के सूत्र के मुताबिक ‘कोविड-19 संकट को लेकर पीएम-सीएम की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वैक्सीन की प्राइस पर भी झूठ फैला रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन सिलिंडर को एयरलिफ्टिंग करने की बात कही, जिसे पहले ही किया जा चुका था.’
Govt sources added, "Kejriwal has descended to a new low. For the first time, private conversations of PMs meeting with CM was televised. His entire speech was not meant for any solution but for playing politics and evade responsibility."
— ANI (@ANI) April 23, 2021
केंद्र सरकार के सूत्र का दावा है कि ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक के दौरान रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने को लेकर बातचीत करने की बात कही. जबकि, रेलवे ने ऐसी किसी बातचीत से साफ तौर पर इंकार किया है. पहली बार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्राइवेट मीटिंग को टीवी पर लाइव कर दिया गया. सीएम अरविंद केजरीवाल की पूरी स्पीच समाधान नहीं, आरोप लगाने, राजनीतिक करने और अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश थी.’
Today, the CM address was shared live because there has never been any instruction, written or verbal, from central govt that the said interaction could not be shared live: Delhi CMO
— ANI (@ANI) April 23, 2021
कुछ देर बाद मीटिंग में अरविंद केजरीवाल के संबोधन को लाइव करने पर दिल्ली मुख्यमंत्री ऑफिस का बयान भी सामने आ गया. दिल्ली सीएमओ का कहना है कि ‘हमने सीएम अरविंद केजरीवाल के संबोधन को लाइव किया, क्योंकि, हमें ऐसा नहीं करने के कोई निर्देश (लिखित और मौखिक) नहीं मिले थे. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा भी उठाया. अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया कि दिल्ली में ऑक्सीजन प्लांट नहीं होने के बावजूद लोगों को ऑक्सीजन मिलेगी या नहीं? दिल्ली आने वाले ऑक्सीजन टैंकर को दूसरे राज्यों में रोका जा रहा है, इसे कैसे खत्म किया जाए?
Your galti are many but to begin with
1) Spending state money in self promotion
2) wasting money in plotting and sustaining various protests/riots
3) instant gratification to voters by free bijli paani no long terms plans/infrastructure,not a single oxygen plant in the capital https://t.co/WKXPulvs9P— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 23, 2021
बड़ी बात यह रही कि अरविंद केजरीवाल के पीएम मोदी की मीटिंग में संबोधन को लाइव करने पर सोशल मीडिया पर भी खूब हंगामा मचा हुआ है. कोई सीएम अरविंद केजरीवाल के संबोधन को लाइव करने को जायज ठहरा रहा है तो कोई उसे गलत बता रहा है. नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के संबोधन को लाइव करने पर नाराजगी जताई है. कंगना रनौत ने ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप भी लगाए हैं.
Also Read: कोरोना संकट में आपके होम और कार लोन की बढ़ सकती है EMI, जानिए कौन से कदम उठाने के बाद होगा फायदा?