Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत तीन जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है. 19 जून को उनकी हिरासत अवधि समाप्त हो रही थी, राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान उनकी न्यायिक हिरासत अवधि को बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की गिफ्तारी 21 मार्च को ईडी ने की थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था.
लोकसभा चुनाव के दौरान मिली थी जमानत
अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के दौरान जमानत दी थी. कोर्ट ने यह कहा था कि लोकसभा चुनाव बड़ा अवसर है और अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने की इजाजत मिलनी चाहिए. कोर्ट ने उस वक्त यह टिप्पणी भी की थी कि केजरीवाल आदतन अपराधी नहीं है, वे एक चुनी हुई सरकार के मुखिया हैं.
अरविंद केजरीवाल ने नहीं छोड़ा है सीएम पद
शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया है. उन्होंने जमानत के दौरान बयान जारी कर कहा था कि मैं जेल से ही सीएम का कामकाज देखूंगा. यह मेरे संघर्ष का हिस्सा है. केजरीवाल ने यह भी कहा था कि शराब घोटाला फर्जी है, यह कहानी बनाई गई है. अगर हमने कुछ गलत किया है, तो वो दिखना चाहिए. कोई बरामदगी नहीं हुई है, कोई संपत्ति नहीं मिली है. अगर हमने कुछ गलत किया है, तो कुछ तो दिखेगा ना, कुछ सामान खरीदा होगा, जेवरात लिए होंगे. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.
अरविंद केजरीवाल का दावा दिल्ली का शराब घोटाला फर्जी, पीएम मोदी मुझे बता रहें अनुभवी चोर