17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi CM Atishi: आतिशी ने फिर लिखी EC को चिट्ठी, वोट जोड़ने और नाम हटाने का उठाया मुद्दा

Delhi CM Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने फिर एक बार चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है और वोट घोटाले को लेकर समय मांगा है

Delhi CM Atishi: दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक बार फिर से वोट जोड़ने और हटाने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक और पत्र लिखकर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट जोड़ने और नाम हटाने का मुद्दा उठाया और तत्काल बैठक का समय मांगा है. आम आदमी पार्टी ने लगातार प्रेस वार्ता करके गड़बड़ी की आशंका जताई थी. आतिशी के अनुसार लगातार नई दिल्ली सीट पर वोटर्स का नाम काटा जा रहा है.

पहले भी आतिशी ने लिखी चुनाव आयोग को चिट्ठी

दिल्ली की सीएम ने इससे पहले भी इस मुद्दा को उठाया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में बड़े पैमाने पर वोटों का घोटाला हो रहा है. यहाँ हजारों वोटों को काटने और जोड़ने की साजिश हो रही है. नई दिल्ली विधानसभा, जहां लगभग 1 लाख मतदाता हैं, में वोटर लिस्ट की समरी रिवीजन प्रक्रिया के बाद 15 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच 10,500 नए वोट जोड़ने और 6,167 वोट काटने के आवेदन आए. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मात्र 84 लोगों ने 4,283 वोट काटने के आवेदन दिए. लेकिन इनमें से कई ऑब्जेक्टरों को चुनाव आयोग ने सुनवाई के लिए बुलाया, तो सभी ने कहा कि उन्होंने ऐसी कोई एप्लीकेशन नहीं दी.

क्या है पूरा मामला

दिल्ली में अंतिम वोटर्स किस्त जारी होने के बादआम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है. पार्टी के अनुसार नई दिल्ली सीट पर वोटों का बड़ा घोटाला सामने आया है. दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा किया कि केजरीवाल के सीट पर 10% वोटों को जोड़ कर 5% वोट को काट दिया गया है. आतिशी ने बीजेपी पर वोट के अधिकार पर घोटाला करने का बड़ा आरोप भी लगाया है.

यह भी पढ़ें.. One Nation One Election: जेपीसी के मीटिंग में प्रियंका ने पूछे सवाल, सौंपी गई 18,000 पन्नों की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें