Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सभी पार्टियां ज्यादा एक्टिव हो गईं हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रविवार को चंदा मांगना शुरू किया. इसके लिए एक अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि लोग उनकी पार्टी के काम और ईमानदारी की राजनीति का सपोर्ट करेंगे.
सीएम आतिशी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें उन्होंने कहा कि चंदे के लिए एक ऑनलाइन लिंक जारी किया गया है. उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है. आतिशी ने कहा कि ‘आप’ ने हमेशा आम आदमी के छोटे-छोटे दान की मदद से चुनाव लड़ा है, जिससे उसे काम और ईमानदारी की राजनीति करने में मदद मिली है.
आप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- देश को आतिशी जी जैसे पढ़े लिखे व ईमानदार नेताओं की जरूरत है. इसके लिए हम सभी को उनकी Crowd funding के जरिए मदद करनी है. आगे लिखा गया कि पिछले 5 साल में आप सभी विधायक, मंत्री और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे साथ खड़े रहे हैं. आपके आशीर्वाद और समर्थन के बिना यह सब संभव नहीं हो पाता. अब दिल्ली में ‘काम और ईमानदारी की राजनीति’ को आगे बढ़ाने के लिए फिर से आप सभी मेरी मदद कीजिए और Donate कीजिए.
ये भी पढ़ें : BJP Second List: बीजेपी ने 4 बार के विधायक का टिकट काटा, 5 महिलाओं को मैदान में उतारा, देखें दूसरी सूची
‘क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म’ मनीष सिसोदिया ने शुरू किया
दिसंबर में पार्टी के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने एक ‘क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म’ शुरू कर प्रचार अभियान के लिए लोगों से फंड मांगे थे. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और रिजल्ट आठ फरवरी को आएंगे. विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है.