19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करावल नगर विधानसभा में AAP- BJP में कांटे की टक्कर

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करावल नगर सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला दिख सकता है.

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनावों की गहमागहमी तेज हो गई है. सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने प्रचार में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी सत्ता बचाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी लंबे समय से सत्ता से बाहर रहने के बाद वापसी की तैयारी में है. अन्य राज्यों के प्रमुख दल भी दिल्ली में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. करावल नगर विधानसभा सीट पर इस समय बीजेपी का कब्जा है.

करावल नगर विधानसभा क्षेत्र दिल्ली की 70 सीटों में से एक है और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यह एक घनी आबादी वाला इलाका है, जहां मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा से आए लोग रहते हैं. यह क्षेत्र मेट्रो नेटवर्क से भी जुड़ा है, और यहां के नजदीकी मेट्रो स्टेशन जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार हैं, जो करावल नगर मेट्रो स्टेशन से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर हैं.

इसे भी पढ़ें: गोकलपुर विधानसभा सीट पर AAP और BJP के बीच कड़ा मुकाबला

2020 के चुनाव में करावल नगर में कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. इस सीट से 18 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन मुख्य संघर्ष बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट और आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक के बीच रहा. मोहन सिंह बिष्ट ने दुर्गेश पाठक को 8,223 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. बिष्ट को 96,721 वोट मिले, जबकि पाठक को 88,498 वोट मिले. इस सीट पर कुल 283,203 वोटर्स थे, जिनमें से करीब 68 प्रतिशत ने वोट डाले.

करावल नगर में बीजेपी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी, जब राम पाल ने कांग्रेस को हराया था. इसके बाद मोहन सिंह बिष्ट ने लगातार इस सीट पर बीजेपी का दबदबा बनाए रखा. 2008 में परिसीमन के बाद भी बिष्ट ने जीत का सिलसिला जारी रखा. 2015 में आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा ने बिष्ट को हराया, लेकिन बाद में मिश्रा और AAP के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए. 2020 में मोहन सिंह बिष्ट ने एक बार फिर वापसी करते हुए दुर्गेश पाठक को हराया और करावल नगर में बीजेपी की जीत की कहानी को जारी रखा.

इसे भी पढ़ें:  मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?

इसे भी पढ़ें:  मछली ने मगरमच्छ को मौत के घाट उतारा, देखें वीडियो 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें