26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं ढह न जाए AAP का यह 5 अभेद किला! बदल रहे हैं यहां के समीकरण

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में इस बार सियासी समीकरण बदले-बदले नजर आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी के मजबूत किले में इस बार सेंधमारी भी हो सकती है.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में विभिन्न सीटों पर समीकरण इस बार बदलते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है. जहां का सियासी समीकरण इस बार नतीजों में फेरबदल कर सकते हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पिछली बार 70 में से 62 सीटें जीतने में सफल हुई थी.

बुराड़ी विधानसभा सीट

2020 में आम आदमी पार्टी (AAP) के संजीव झा ने 88,158 वोटों के बड़े अंतर से जदयू के शैलेंद्र कुमार को हराया था। इस बार कांग्रेस ने प्रत्याशी बदलते हुए मंगेश त्यागी को मैदान में उतारा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने पूर्वांचली मतदाताओं पर फोकस किया है, जो इस सीट पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जदयू ने शैलेंद्र कुमार को फिर से प्रत्याशी बनाया है, लेकिन भाजपा और आप के बीच अंदरखाने टिकट को लेकर असंतोष भी देखा जा रहा है।

ओखला विधानसभा सीट

2020 में आप के अमानतुल्लाह खान ने भाजपा के ब्रह्म सिंह को बड़े अंतर से हराया था। इस बार भाजपा और कांग्रेस ने नए प्रत्याशी उतारे हैं. भाजपा ने मनीष चौधरी को, जबकि कांग्रेस ने आरिबा खान को मैदान में उतारा है. ओखला में मुस्लिम मतदाता महत्वपूर्ण हैं, और एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगों के आरोपी शिफाउर रहमान को प्रत्याशी बनाया है, जिनकी पत्नी चुनावी जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इस बार मुकाबला और भी दिलचस्प हो सकता है.

सीमापुरी विधानसभा सीट

2020 में आप के राजेंद्र पाल गौतम ने बड़ी जीत हासिल की थी, लेकिन अब वह कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. भाजपा ने इस सीट पर रिंकू को प्रत्याशी बनाया है, जो पहले कांग्रेस में थीं. वहीं, आप से वीर सिंह धिंगान इस बार मैदान में हैं. इस सीट पर राजेंद्र पाल गौतम की लगातार दो बार की जीत के बाद, अब चुनावी समीकरण में बदलाव देखने को मिल रहा है.

मटिया महल विधानसभा सीट

2020 में शोएब इकबाल ने भाजपा के रवींद्र गुप्ता को बड़ी अंतर से हराया था. इस बार आप ने शोएब इकबाल के बेटे आले इकबाल को प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा ने दीप्ति इंदौरा को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने आसिम मोहम्मद खान को प्रत्याशी बनाया है, जो 2015 में आप से विधायक बने थे. यह मुकाबला कड़ा हो सकता है, क्योंकि आसिम के चुनाव में चुनौती देने की संभावना जताई जा रही है.

सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट

2020 में आप के मुकेश कुमार अहलावत ने भाजपा के रामचंद्र चावरिया को हराया था। इस बार भाजपा ने कर्म सिंह कर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2020 में भाजपा का मत प्रतिशत बढ़ा था, और इस बार भी भाजपा को मजबूत चुनौती मिल सकती है, खासकर कांग्रेस के जयकिशन के मैदान में होने के से माहौल बदल गया है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: सबसे मुश्किल मुकाबले में फंसी आम आदमी पार्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें