Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों में से एक हॉट सीट शकूरबस्ती भी है. इस सीट से साल 2013 से आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन चुनाव जीतते आए हैं. इस सीट पर सभी वर्गों का वोट निर्णायक भूमिका में है. शकूरबस्ती में पश्चिम विहार, रानीबाग़ और सरस्वती विहार जैसे इलाके आते हैं. इसके अलावा कुछ झुग्गियाँ भी इसमें शामिल हैं.
सतेंद्र जैन का रहा है अच्छा प्रभाव
साल 2013 से ही इस सीट पर सतेंद्र जैन का अच्छा प्रभाव रहा है. पिछले तीन चुनावों से वो जीतते आ रहे हैं. इस सीट पर सभी वर्गों का अच्छा प्रभाव है. इस सीट पर दलित वोटर्स सबसे निर्णायक भूमिका में है. इसके अलावा पूर्वांचली वोटर्स और वैश्य समुदाय का वोट भी अच्छी संख्या में है. शकूरबस्ती सीट पर पिछले तीन चुनावों से पूर्वांचल के वोटर्स का रुझान आम आदमी पार्टी के तरफ रहा है. वहीं दलित वोटर्स की संख्या लगभग 22% के करीब है जो हार जीत को सुनिश्चित करते हैं.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कांग्रेस के मजबूत होने से क्यों बढ़ेगी AAP की टेंशन? जानें इसका कारण
शकूरबस्ती में क्या चुनावी मुद्दे
शकूरबस्ती सीट पर सीवर की समस्या सबसे अधिक है. इसके अलावा अनाधिकृत कॉलोनी की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने फिर एक बार सतेंद्र जैन पर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने सतीश लूथरा को टिकट दिया है. इस सीट पर साल 1993 में बीजेपी के पास रही और फिर 1998 , 2003 में कांग्रेस को जीत हासिल हुआ था. इसके बाद फिर साल 2008 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल किया था. अब देखना होगा इस बार क्या सतेंद्र जैन जीत का चौका लगा पाते हैं या नहीं?
यह भी पढ़ें.. Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने ‘जीवन रक्षा योजना’ का किया वादा, 25 लाख रुपये तक फ्री ट्रीटमेंट
यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव से पहले टूटा इंडिया गठबंधन, अखिलेश और ममता ने दिया AAP को समर्थन