Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त वोटिंग चल रही है. दिल्ली के सीलमपुर और विश्वास नगर में हंगामा हुआ है. भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली के सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है, और दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर फर्जी वोटिंग करने का आरोप लगा रही हैं.
सीलमपुर और विश्वास नगर में विवाद
सीलमपुर में भाजपा नेताओं ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया, जबकि आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कुछ महिलाएं बुर्के में फर्जी वोटिंग करने की कोशिश कर रही थीं. हालांकि, चुनाव आयोग ने भाजपा के इस आरोप को खारिज कर दिया और इसे निराधार भी बताया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक मतदान केंद्र के बाहर नारेबाजी की.
विश्वास नगर सीट पर भी मचा बवाल
दिल्ली के विश्वास नगर में भाजपा विधायक ओपी शर्मा पर आम आदमी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा कि ओपी शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं को खुलेआम “ठोको सालों” की धमकी दी और वोटर्स और आप कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने का प्रयास किया. आम आदमी पार्टी ने इसे भाजपा की गुंडागर्दी करार देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के नेता जनता को वोट डालने से रोकने के लिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं.
पुलिस वोट डालने से रोकने की कर रही है कोशिश, सौरभ भारद्वाज का आरोप
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पुलिस चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, ‘पुलिस सुबह से ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए खड़े हैं. यहां बैरिकेड क्यों लगाए गए हैं? दिल्ली पुलिस के किस वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बैरिकेड लगाने के लिए कहा है? यह सब गरीब ग्रामीणों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है.”