Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों में भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को इस बार झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. चुनावी परिणामों में खास ध्यान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन और मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. इन सभी नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं और जिन्होंने जेल जाना पड़ा था.
अब तक जो चुनावी नतीजे सामने या रहे हैं उसके मुताबिक नई दिल्ली सीट से अरविन्द केजरीवाल, मालवीय नगर सीट से सोमनाथ भारती और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया की बड़ी हार हुई है. ये तमाम नेता आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरे हैं. हालाकि दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी ने मामूली अंतर से बीजेपी प्रत्याशी रमेश विधुरी को हरा दी है.
AAP के की बड़े धुरंधरों की हुई हार
दिल्ली चुनाव में जिस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने पूरा चुनाव लड़ा अब उसका नतीजा भी सामने दिख रहा है. भ्रष्टाचार का आरोप और मुफ़्त की योजनाओं पर जनता ने करार जवाब दिया है. बीजेपी ने इस चुनाव में शराब घोटाले को लेकर अरविन्द केजरीवाल पर खूब हमला बोला था. मनीष सिसोदिया ने अपनी पटपड़गंज सीट को छोड़ कर जंगपुरा से चुनाव लड़े लेकिन जनता का भरोसा नहीं जीत पाए. मनीष सिसोदिया को बीजेपी प्रत्याशी तरविंदर मरवाह ने चुनाव हर दिया है.
आतिशी की हुई जीत
दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी ने आखिरी राउंड आते-आते बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को हरा दी है. आतिशी की जीत आम आदमी पार्टी के लिए राहत की खबर है. कोंडली सीट से भी आम आदमी पार्टी के लिए राहत भरी खबर है पार्टी के नेता और वर्तमान विधायक कुलदीप कुमार ने जीत हासिल की है.