Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के एसएचओ को पत्र लिखकर प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया. साथ ही मामले की तत्काल जांच करने का भी अनुरोध किया है.
Delhi Elections 2025: प्रवेश वर्मा पर क्या है आरोप
पुलिस थाने में बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ जो शिकायत की गई है, उसमें कहा गया है – “भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा मंदिर मार्ग, पुलिस स्टेशन के पास वाल्मीकि मंदिर के परिसर में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जूते बांट रहे हैं.”
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, नई दिल्ली सीट से किया नामांकन
प्रवेश वर्मा का जूते बांटने का वीडियो वायरल
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को जूते पहना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में छाया भोजपुरिया रंग, AAP ने लॉन्च किया ‘ए राजा जी आइल बा मुहूर्त’ गाना
आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा का जूते पहनाते हुए वीडियो जारी किया
आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रवेश वर्मा का एक वीडियो जारी किया है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो महिला वोटर को जूते पहना रहे हैं. AAP ने वीडियो के साथ लिखा, “क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही है. एकतरफ नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे. उसका फोटो और Video बनवा रहे. वहीं दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है. खुलेआम आचार संहिता के उल्लंघन के इस वीडियो के बाद भी अगर चुनाव आयोग इसपर कार्रवाई नहीं करता है तो फिर चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का क्या मतलब रह जाता है.”