Delhi MCD Election: आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज यानी सोमवार से शुरू हो गयी है. प्रत्याशी आज से निर्वाचन कार्यालयों में नामांकन कर सकते हैं. प्रत्याशी 7 से 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 19 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. बता दें, दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी.
परिसीमन लागू होने के बाद यह पहला निकाय चुनाव: गौरतलब है कि दिल्ली में नगर निगम के नये सिरे से परिसीमन लागू होने के बाद यह पहला निकाय चुनाव है. चुनाव 250 वार्डों के लिए हो रहा है. बता दें, दिल्ली एमसीडी चुनाव में इस बार 22 वार्ड कम हो गए हैं. पिछली बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में 272 वार्ड पर मतदान हुआ था, लेकिन इस बार परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या घटकर 250 हो गई है.
राजनीतिक दलों ने किया जीत का दावा: एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक दल कमर कसे हुए हैं. बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चुनाव की घोषणा के बाद से ही तैयारी में जुट गये हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने अपनी जीत का विश्वास जताया है. वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी ने बीते एक साल से एमसीडी चुनाव के लिए जमीनी तैयारी कर रही है. आप पार्टी की ओर से भी जोर शोर से तैयारी की जा रही है.