Story Of Madan Lal Khurana: दिल्ली के चुनावी इतिहास में मदन लाल खुराना सबसे चर्चित नाम है. दिल्ली के तीसरे मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की कमान संभाली. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का जन्म साल 1936 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ था. मदन लाल खुराना 11 साल तक पाकिस्तान में ही रहे थे. बाद में वो विभाजन के बाद भारत आ गए थे. मदन लाल खुराना ने दिल्ली में ही पढ़ाई लिखाई की यहीं से अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत की. मदन लाल खुराना को दिल्ली का शेर भी कहा जाता था. साल 1996 में मदन लाल खुराना को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया था। मदन लाल खुराना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लिखाई दिल्ली से ही की. मदन लाल खुराना ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर डिग्री ली और फिर पीजी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया था. साल 1959 में वो इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ के महासचिव बने. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब बीजेपी को दिल्ली में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा तब इन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया
यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव को लेकर खत्म हुई बीजेपी की बैठक, जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की दूसरी सूची