Delhi Metro Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 की दूरी महज 15 मिनट में तय हो जाएगी. यानी यानी 15 मिनट में इन दोनों जगहों के बीच की दूरी पूरी कर लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि अगले साल ये ऐसा हो सकेगा. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की गति को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.
मेट्रो की गति 120 किमी प्रति घंटा करने की कवायद: गौरतलब है कि अभी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो की अधिकतम रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा है. इसे लेकिन अब मेट्रो प्राधिकार गति बढ़ान पर विचार कर रहा है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, DMRC के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा है कि इस लाइन पर कुछ बदलाव करने की योजना बनाई जा रही है. ऐसा होने के बाद इसकी गति को 120 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाया जा सकेगा.
अनुज दयाल ने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस लाइन पर मेट्रो की गति को और बढ़ाने की योजना है. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर और ट्रेनों को 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाने की बात हो रही है, हालांकि इस पाथ को 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि मेट्रो इस कॉरिडोर पर धीरे-धीरे ट्रेनों की गति बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. अनुज दयाल ने कहा कि 135 किमी प्रति घंटा तक रफ्तार पहुंचाने में अभी 6 महीने का समय लगेगा.
धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी ट्रेन की गति: DMRC के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने यह भी कहा कि मेट्रो की गति धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी. शुरुआत में ट्रेन की स्पीड 100 किमी/घंटा तक बढ़ाई जाएगी. इसके बाद एक महीने तक करीब इसका ट्रायल रन होगा. इसके बाद ट्रेन की स्पीड 110 किमी/घंटा कर दी जाएगी. इसी तरह ट्रायल रन करते हुए धीरे-धीरे मेट्रो की गति को 135 किमी प्रति घंटा तक किया जाएगा. गौरतलब है कि अभी मेट्रो ट्रेन आईजीआई टर्मिनल 3 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक का सफर 19 मिनट में तय करती है.