हिन्दी भाषा एवं साहित्य के उत्थान हेतु श्रमशील संस्था ‘नवांकुर साहित्य सभा’ द्वारा 14 नवंबर को इंडिया हैबिटेट सेंटर, दिल्ली में आयोजित अपने वार्षिक समारोह में सेलहारा, चौपारण प्रखंड के डॉ संजय सिंह सहित देश के विभिन्न राज्यों से उभरते साहित्यकारों को साहित्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
डॉ संजय सिंह दिल्ली में हिन्दी प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं. इस अवसर पर काव्य-संध्या का आयोजन और ‘काव्यांकुर-9’ काव्य-संग्रह का लोकार्पण भी किया गया, जिसमें हिन्दी जगत के जाने-माने साहित्यकार बालस्वरूप राही, नरेश शांडिल्य, मनोज अबोध, दीक्षित दनकौरी, समोद सिंह चरौंदा(कमांडो), बाबा कानपुरी और संस्था के संस्थापक सदस्य श्री अशोक कश्यप उपस्थित रहे.
इससे पूर्व डाॅ संजय सिंह को हिन्दी भाषा एवं साहित्य में इनके योगदान के लिए वर्ष 2018 में हिन्दी अकादमी, दिल्ली एवं 2020 में नवसृजन कला साहित्य एवं संस्कृति न्यास, दिल्ली द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.
नयी दिल्ली से ब्यूरो की रिपोर्ट