24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और AAP विधायक पर IT की दबिश, गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर छापेमारी जारी

दिल्ली के मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव के आवास पर आज सुबह से IT की छापेमारी चल रही है. साथ ही उनके कई अन्य ठिकानों पर भी IT की टीम पहुंची हुई है. हालांकि, यह कार्रवाई किस मामले में हो रही है इसकी कोई पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है

IT Raid on AAP MLA: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आयकर विभाग की दबिश एक और आम आदमी पार्टी के विधायक पर पड़ी है. जी हां, खबर है कि दिल्ली के मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव के आवास पर आज सुबह से आईटी की छापेमारी चल रही है. साथ ही उनके कई अन्य ठिकानों पर भी आईटी की टीम पहुंची हुई है. हालांकि, यह कार्रवाई किस मामले में हो रही है इसकी कोई पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. साथ ही बता दें कि पहले यह जानकारी मिली की यह छापेमारी ईडी की तरफ से की जा रही है लेकिन अब इसे लेकर स्पष्टीकरण आ चुका है कि यह कार्रवाई आयकर विभाग की तरफ से की जा रही है.

‘हमारे अन्य नेताओं को टारगेट किया जा रहा’, AAP का दावा

वहीं, इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि लगातार हो रही इस कार्रवाई से साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार के इशारे पर केन्द्रीय एजेंसियां काम कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि कोई भी नेता केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज न उठा सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया और अब हमारे अन्य नेताओं को टारगेट किया जा रहा है.

गुजरात में AAP के प्रभारी रह चुके हैं गुलाब सिंह यादव

जानकारी हो कि गुलाब सिंह यादव गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रभारी रह चुके हैं. साथ ही खबर यह भी है कि 2016 में उन्हें फिरौती के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल आईटी की यह कार्रवाई किस मामले में हो रही है इसका पता नहीं चल पाया है और किसी भी आधिकारिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें