Gokalpur Assembly Election Result 2025: गोकलपुर विधानसभा सीट से आप के सुरेंद्र कुमार ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के प्रवीण निमेष को हरा दिया है. सुरेंद्र कुमार को 80504 वोट मिले. जबकि, भाजपा के प्रवीण को 72297 वोट मिले. कांग्रेस के ईश्वर सिंह 5905 वोट लाकर तीसरे नंबर पर रहे और अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. आम आदमी पार्टी का इस सीट पर दबदबा बरकरार रहा. पिछली बार भी सुरेंद्र कुमार ही यहां से विधायक बने थे.
गोकलपुर सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची
उम्मीदवार | पार्टी | वोट |
प्रवीण निमेश | भारतीय जनता पार्टी | 72297 |
सुरेन्द्र कुमार | आम आदमी पार्टी | 80504 |
ईश्वर सिंह | कांग्रेस | 5905 |
अरविंद कुमार | आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) | 3086 |
2020 विधानसभा चुनाव का परिणाम
2020 के चुनाव में गोकलपुर विधानसभा सीट पर 8 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. हालांकि, मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच रहा. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी के रणजीत सिंह को 19,488 मतों के अंतर से हराया.
सुरेंद्र कुमार को 88,452 वोट मिले, जो कुल मतदान का 53% से अधिक था, जबकि बीजेपी के रणजीत सिंह को 68,964 वोट प्राप्त हुए. बहुजन समाज पार्टी (BSP) इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही, जबकि कांग्रेस को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. इस चुनाव में कुल 2,34,779 वोटर्स थे, जिनमें से 71% यानी 1,66,196 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
गोकलपुर विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास
गोकलपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. 2008 में हुए पहले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सुरेंद्र कुमार ने जीत हासिल की थी. उस समय कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी, जबकि बीजेपी के रणजीत सिंह तीसरे स्थान पर थे.
2013 के चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन यह सीट उसके खाते में नहीं जा सकी. इस चुनाव में बीजेपी के रणजीत सिंह को जीत मिली थी, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुरेंद्र कुमार दूसरे स्थान पर रहे थे. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार देवी दयाल तीसरे स्थान पर रहे.
2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की और इस सीट पर फतेह सिंह को टिकट दिया. उन्होंने बीजेपी के रणजीत सिंह को 31,968 मतों के अंतर से पराजित किया. इस चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर चौथे स्थान पर खिसक गई.
2020 के चुनाव में सुरेंद्र कुमार, जो पहले बसपा में थे, आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया. उन्होंने इस चुनाव में जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी के रणजीत सिंह एक बार फिर दूसरे स्थान पर रहे. 2015 में आम आदमी पार्टी से चुनाव जीतने वाले फतेह सिंह ने इस बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन वह सातवें स्थान पर रहे.
गोकलपुर विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास बताता है कि इस सीट पर समय-समय पर विभिन्न दलों का प्रभाव रहा है. यहां बीजेपी, बसपा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. 2020 के चुनाव में AAP ने लगातार दूसरी बार इस सीट पर जीत दर्ज कर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. आगामी चुनावों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या AAP अपनी सत्ता बरकरार रखती है या फिर बीजेपी और अन्य दल उसे चुनौती देने में सफल रहते हैं.