यदि आप सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं तो अपकी नजर जरूर ट्रविटर (twitter) ट्रेंड पर गई होगी. जी हां…इस वक्त दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ट्रेंड (kapil mishra)कर रहे हैं और ट्विटर पर #PermanentBanOnKapilMishra पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस हैश टैग पर ऐसा नहीं कि केवल कपिल मिश्रा के विरोध में बात हो रही है. इसपर उनके समर्थक भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए अब हम आपको आगे की बात बताते हैं. दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पर्सनल ट्विटर अकाउंट को पर्मानेंट ब्लॉक कर दिया गया है. भारत में भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ इसी तर्ज पर कार्रवाई की मांग लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं.
ट्विटर पर यूजर पिछले साल फरवरी में हुए दिल्ली दंगों को लेकर कपिल पर बैन की मांग करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस दंगे में 53 लोगों की जान चली गई थी.
Also Read: अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार से की अपील, देश के हरेक नागरिक को Free लगे कोरोना वैक्सीन
इसलिए उठी मांग : यदि आपको याद हो तो पिछले दिनों अमेरिकी संसद पर ट्रंप समर्थकों के हमले, तोड़फोड़ और हिंसा के बाद ट्विटर ने कार्रवाई की और राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट पर पहले अस्थायी बैन लगाने का काम किया. बाद में ट्विटर ने हिंसा को उकसाने वाले ट्वीट की आशंका जताकर अकाउंट पर पर्मानेंट बैन लगाया. उल्लेखनीय है कि इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी.
क्या किया था कपिल मिश्रा ने ट्वीट : आइए आपको बताते हैं कि आखिर ट्विटर पर कपिल मिश्रा पर भी बैन की मांग क्यों की जा रही है. बात फरवरी 2020 की है. सीएए के खिलाफ दिल्ली में शाहीनबाग सहित कई जगहों पर आंदोलन लोग कर रहे थे. उस वक्त कपिल मिश्रा ने चेतावनी दी थी कि यदि पुलिस-प्रशासन आंदोलनकारियों से सड़कों को नहीं खाली करा पाता है तो अब वे लोग भी सड़कों पर नजर आयेंगे. इसके बाद दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई और कई लोगों की जान चली गई.
आइए कुछ ट्वीट पर नजर डालते हैं…
Stop the controversial id of twitter Kapil Mishra,🙏
I support @_garrywalia voice ✊
I support this hashtag ✊
If you agree then RT🔁#PermanentBanOnKapilMishra pic.twitter.com/gPMMJQ2iYv
— Muzaffar Hussain (@muzaffrhussain1) January 9, 2021
@Twitter has permanently suspended Donald Trump's account due to the risk of further incitement of violence.
While the one who has incited animosity which has resulted in riots is still free.
I demand #permanentbanonkapilmishra #BanKapilMishra pic.twitter.com/MqFIQGlaa1
— Niharika | निहारिका (@Nihariika_Singh) January 9, 2021
Why the double standards by Twitter?
India's capital burned with 53 dead.@Twitter himself identified one of the perpetrators using social media for this purpose
.
He is still active on Twitter, but Trump is suspended.Brown lives do not matter?#PermanentBanOnKapilMishra
— Dr.Sunil Kumar (@DrSunilKumar_) January 9, 2021
Posted By : Amitabh Kumar